{"_id":"6973d30601689a392c0b5fcc","slug":"as-soon-as-the-siren-sounded-there-was-a-blackout-in-fatehgarh-and-a-mock-drill-was-conducted-at-the-fire-station-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136369-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सायरन बजते ही फतेहगढ़ में ब्लैकआउट, अग्निशमन कार्यालय में हुआ मॉकड्रिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सायरन बजते ही फतेहगढ़ में ब्लैकआउट, अग्निशमन कार्यालय में हुआ मॉकड्रिल
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
फोटो-45 ब्लैक आउट के दौरान शहर में पसरा अंधेरा। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर शुक्रवार को हवाई हमले से बचाव के लिए मॉकड्रिल किया गया। सायरन बजते ही फतेहगढ़ में बिजली गुल होने से ब्लैकआउट हो गया। इससे फतेहगढ़ चौराहे से लेकर कोतवाली तक शाम 6 बजे दो मिनट के अंधेरा छा गया। अग्निशमन कार्यालय में मॉकड्रिल किया गया।
हवाई हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता परखने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए मॉकड्रिल किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे सांकेतिक सायरन बजते ही बिजली चली गई। फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली तक इस बीच दुकानों व सभी घरों की लाइटें बंद कर दिए जाने से अंधेरा पसर गया। हवाई हमले का खतरा टलने से दो मिनट बाद ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजा तो स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने अपने घर व प्रतिष्ठानों की लाइटें जलाईं।
वहीं अग्निशमन कार्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा समिति द्वारा मॉकड्रिल किया गया। शाम छह बजे सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ। इसके दो मिनट बाद दोबारा सायरन बजने पर मॉकड्रिल शुरू किया गया। इसमें सबसे पहले हमले के दौरान लगी आग को फायर टेंडर द्वारा बुझाया गया। इसके बाद घायलों का रेस्क्यू कर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। छत पर मौजूद घायलों को रस्सी के सहारे उतारकर उपचार देकर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय, अजय वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरसी माथुर के अलावा अन्य डॉक्टर व अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, होमगार्ड, पीआरडीजवान, आपदा मित्र मौजूद रहे।
Trending Videos
हवाई हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता परखने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए मॉकड्रिल किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे सांकेतिक सायरन बजते ही बिजली चली गई। फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली तक इस बीच दुकानों व सभी घरों की लाइटें बंद कर दिए जाने से अंधेरा पसर गया। हवाई हमले का खतरा टलने से दो मिनट बाद ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजा तो स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने अपने घर व प्रतिष्ठानों की लाइटें जलाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अग्निशमन कार्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा समिति द्वारा मॉकड्रिल किया गया। शाम छह बजे सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ। इसके दो मिनट बाद दोबारा सायरन बजने पर मॉकड्रिल शुरू किया गया। इसमें सबसे पहले हमले के दौरान लगी आग को फायर टेंडर द्वारा बुझाया गया। इसके बाद घायलों का रेस्क्यू कर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। छत पर मौजूद घायलों को रस्सी के सहारे उतारकर उपचार देकर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय, अजय वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरसी माथुर के अलावा अन्य डॉक्टर व अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, होमगार्ड, पीआरडीजवान, आपदा मित्र मौजूद रहे।

फोटो-45 ब्लैक आउट के दौरान शहर में पसरा अंधेरा। संवाद
