{"_id":"6973d547b6458b645f0fe439","slug":"out-of-the-71-notices-issued-in-bahora-45-people-showed-up-and-mapping-could-be-done-for-only-six-of-them-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-136359-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बहोरा के 71 नोटिस में 45 लोग आए, छह की हो पाई मैपिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बहोरा के 71 नोटिस में 45 लोग आए, छह की हो पाई मैपिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। बहोरा के बूथ संख्या 300 के 71 मतदाताओं को नोटिस दिया गया। इनमें 45 लोग आए। जबकि आवश्यक प्रपत्रों से मिलान (मैपिंग) छह मतदाताओं की ही हो पाई। शेष की उपस्थिति लगाकर प्रपत्र जमा करने की तिथि लगा दी गई। परिवार रजिस्टर की नकल देने के लिए पंचायत सचिवों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
परिवार रजिस्टर की नकल के साथ 2003 की मतदाता सूची से माता-पिता आदि का मिलान हो जाने से नोटिस का निस्तारण आसानी से हो रहा है। शर्फाबाद व अजीजलपुर में परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से न मिल पाने की शिकायत की गई। अजीजलपुर के सचिव लालबहादुर का कहना है कि नियमानुसार श्रेणी में आने वाले लोगों की नकल तत्काल दी जा रही है। नए नाम के लिए शपथपत्र जरूरी है।
सिस्टम के बजाय मोबाइल पर काम करने से अतिरिक्त एसडीएम हुए नाराज
- ब्लाक संसाधन केंद्र पर एडीओ आईएसबी सुरेंद्र सिंह कंप्यूटर लैपटॉप सिस्टम के बजाय मोबाइल से सुनवाई वाला डाटा अपलोड कर रहे थे। इसपर एएसडीएम रवींद्र सिंह नाराज हुए। उन्होंने कहा सिस्टम पर ही डाटा अपलोड किया जाए। सुनवाई में उपस्थित हुए असंगत मतदाता या उसके परिजन के साथ व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सयुंक्त फोटो भी अपलोड कराई गई। उपस्थित पंजिका पर सभी के दस्खत कराए गए। जमा प्रपत्र फाइल में रखवाए गए।
Trending Videos
परिवार रजिस्टर की नकल के साथ 2003 की मतदाता सूची से माता-पिता आदि का मिलान हो जाने से नोटिस का निस्तारण आसानी से हो रहा है। शर्फाबाद व अजीजलपुर में परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से न मिल पाने की शिकायत की गई। अजीजलपुर के सचिव लालबहादुर का कहना है कि नियमानुसार श्रेणी में आने वाले लोगों की नकल तत्काल दी जा रही है। नए नाम के लिए शपथपत्र जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिस्टम के बजाय मोबाइल पर काम करने से अतिरिक्त एसडीएम हुए नाराज
- ब्लाक संसाधन केंद्र पर एडीओ आईएसबी सुरेंद्र सिंह कंप्यूटर लैपटॉप सिस्टम के बजाय मोबाइल से सुनवाई वाला डाटा अपलोड कर रहे थे। इसपर एएसडीएम रवींद्र सिंह नाराज हुए। उन्होंने कहा सिस्टम पर ही डाटा अपलोड किया जाए। सुनवाई में उपस्थित हुए असंगत मतदाता या उसके परिजन के साथ व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सयुंक्त फोटो भी अपलोड कराई गई। उपस्थित पंजिका पर सभी के दस्खत कराए गए। जमा प्रपत्र फाइल में रखवाए गए।
