{"_id":"68c865adb2ba5b8de10e6c75","slug":"broken-electric-poles-lying-on-the-road-in-tatian-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-129897-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: टटियां में सड़क पर पड़े बिजली के टूटे खंभे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: टटियां में सड़क पर पड़े बिजली के टूटे खंभे
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन

फोटो-06, टटियां गांव में भैरवनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग के बीच में टूटे पड़े बिजली के पोल। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। ऐतिहासिक भैरवनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर सात दिन पहले टटियां गांव के पास बरगद का पेड़ गिरने से दो खंभे व बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
बीच सड़क पर टूटे खंभे पड़े होने से करीब एक हजार की आबादी परेशान है। बिजली भी गुल है। इसकी जानकारी के बावजूद बिजली विभाग खंभे नहीं ठीक कर रहा है।
टटियां गांव में शंकर जी के मंदिर के पास करीब सात दिन पहले बरगद का पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया था। इससे दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बीच रास्ते में पोल टूटे पड़े होने से भैरवनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही राहगीरों व अन्य ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
गांव के रामदुलारे, शिवशंकर और पार्वती देवी ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक कोई ठीक करने नहीं है। इससे आधे गांव की बिजली भी गुल है।
एक्सईएन शहरी बृजभान सिंह ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारियों को भिजवाकर बीच रास्ते से खंभे हटवाए जाएंगे। इसके साथ ही बिजली लाइन दुरुस्त करने के साथ ही नए खंभे लगवाकर आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Trending Videos
बीच सड़क पर टूटे खंभे पड़े होने से करीब एक हजार की आबादी परेशान है। बिजली भी गुल है। इसकी जानकारी के बावजूद बिजली विभाग खंभे नहीं ठीक कर रहा है।
टटियां गांव में शंकर जी के मंदिर के पास करीब सात दिन पहले बरगद का पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया था। इससे दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बीच रास्ते में पोल टूटे पड़े होने से भैरवनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही राहगीरों व अन्य ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के रामदुलारे, शिवशंकर और पार्वती देवी ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक कोई ठीक करने नहीं है। इससे आधे गांव की बिजली भी गुल है।
एक्सईएन शहरी बृजभान सिंह ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारियों को भिजवाकर बीच रास्ते से खंभे हटवाए जाएंगे। इसके साथ ही बिजली लाइन दुरुस्त करने के साथ ही नए खंभे लगवाकर आपूर्ति बहाल की जाएगी।