{"_id":"68c865da807b1f3c3a0177e6","slug":"an-old-man-died-before-his-thumb-impression-could-be-taken-at-the-registry-office-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129911-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रजिस्ट्री दफ्तर में अंगूठा लगने से पहले वृद्ध की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रजिस्ट्री दफ्तर में अंगूठा लगने से पहले वृद्ध की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कायमगंज। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर थमरई निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की सोमवार को तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में अचानक मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार वह अपने बड़े पुत्र के साथ बैनामा कराने दफ्तर आए थे। दस्तावेजों की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जैसे ही वह अंगूठा लगाने के लिए लाइन में खड़े हुए, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े।
छोटे पुत्र ने बताया कि उसे बैनामे की जानकारी नहीं थी। बड़े भाई दवा दिलाने के बहाने पिता को घर से लेकर आए थे। बड़ा बेटा शव लेकर घर चला गया।
रजिस्ट्रार प्रीतम सिंह ने बताया कि वृद्ध का बैनामा नहीं हो सका था और न ही अंगूठा लग पाया था। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चल रही थी, तभी यह घटना हो गई। (संवाद)

Trending Videos
परिजनों के अनुसार वह अपने बड़े पुत्र के साथ बैनामा कराने दफ्तर आए थे। दस्तावेजों की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जैसे ही वह अंगूठा लगाने के लिए लाइन में खड़े हुए, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े।
छोटे पुत्र ने बताया कि उसे बैनामे की जानकारी नहीं थी। बड़े भाई दवा दिलाने के बहाने पिता को घर से लेकर आए थे। बड़ा बेटा शव लेकर घर चला गया।
रजिस्ट्रार प्रीतम सिंह ने बताया कि वृद्ध का बैनामा नहीं हो सका था और न ही अंगूठा लग पाया था। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चल रही थी, तभी यह घटना हो गई। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन