{"_id":"691cc7f41ba46a52c50916cd","slug":"consideration-on-getting-the-ramnagariya-fair-inaugurated-by-the-chief-minister-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-132918-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रामनगरिया मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने पर विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रामनगरिया मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने पर विचार
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
फोटो-33 कलक्ट्रेट में मेला रामनगरिया समिति के साथ बैठक करते जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी ने मेला रामनगरिया की तैयारी के लिए समिति व संतों के साथ बैठक की।
इस दौरान मुख्यमंत्री से मेला रामनगरिया का उद्घाटन कराने पर विचार किया गया। इसके साथ ही मेले में महंगे कलाकार न बुलाने की मांग की गई।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विधायक सुशील शाक्य की मौजूदगी में साधु संतों व मेला समिति के साथ बैठक कर रामनगरिया मेला की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। मेला सचिव एडीएम न्यायिक ने बताया कि गत वर्षों की तरह मेला क्षेत्र में हैंडपंप व सबमर्सिबल लगाए जाएंगे। पुल भी सजाया जाएगा।
साधु-संतों के शिविर, कल्पवासियों की राउटी व दुकानों में बिजली आपूर्ति होगी। अस्थायी शौचालय बनेंगे। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साधु-संत व कमेटी के सदस्यों ने शुभारंभ से पहले ही दुकानें लगवाने, टेंट की व्यवस्था कराने, सदस्यों को पहचानपत्र देने की मांग की।
कहा कि गत वर्ष कलाकार बुलाकर 17.50 लाख खर्च किए गए, यह पैसे की बर्बादी है। महंगे कलाकार न बुलाने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेंट पर कॉटेज उपलब्ध कराने के अलावा अस्थायी मोबाइल टावर लगाने व एक और पांटून पुल बनवाने की मांग की गई। डॉ.शिव ओम अंबर ने कवि सम्मेलन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को कराने का सुझाव दिया।
वहीं डॉ. विकास शर्मा ने मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने का सुझाव दिया। एसपी आरती सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा। डीएम बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा मेले को 30 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। सीडीओ विनोद कुमार गौड़, एडीएम अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान मुख्यमंत्री से मेला रामनगरिया का उद्घाटन कराने पर विचार किया गया। इसके साथ ही मेले में महंगे कलाकार न बुलाने की मांग की गई।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विधायक सुशील शाक्य की मौजूदगी में साधु संतों व मेला समिति के साथ बैठक कर रामनगरिया मेला की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। मेला सचिव एडीएम न्यायिक ने बताया कि गत वर्षों की तरह मेला क्षेत्र में हैंडपंप व सबमर्सिबल लगाए जाएंगे। पुल भी सजाया जाएगा।
साधु-संतों के शिविर, कल्पवासियों की राउटी व दुकानों में बिजली आपूर्ति होगी। अस्थायी शौचालय बनेंगे। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साधु-संत व कमेटी के सदस्यों ने शुभारंभ से पहले ही दुकानें लगवाने, टेंट की व्यवस्था कराने, सदस्यों को पहचानपत्र देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि गत वर्ष कलाकार बुलाकर 17.50 लाख खर्च किए गए, यह पैसे की बर्बादी है। महंगे कलाकार न बुलाने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेंट पर कॉटेज उपलब्ध कराने के अलावा अस्थायी मोबाइल टावर लगाने व एक और पांटून पुल बनवाने की मांग की गई। डॉ.शिव ओम अंबर ने कवि सम्मेलन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को कराने का सुझाव दिया।
वहीं डॉ. विकास शर्मा ने मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने का सुझाव दिया। एसपी आरती सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा। डीएम बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा मेले को 30 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। सीडीओ विनोद कुमार गौड़, एडीएम अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।