{"_id":"691cc7d7a2d15a1c68008f53","slug":"pontoon-bridge-construction-on-ganga-halted-rising-water-level-became-an-obstacle-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-132920-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: गंगा पर पांटून पुल निर्माण रुका, बढ़ा जलस्तर बना अड़चन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: गंगा पर पांटून पुल निर्माण रुका, बढ़ा जलस्तर बना अड़चन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
फोटो-34 पांचाल घाट पर अधूरा पड़ा पांटून पुल। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पांचाल घाट स्थित मेला श्रीरामनगरिया में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा नदी पर पांटून पुल का निर्माण शुरू कराया गया।
मगर गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और विभाग के पास पर्याप्त पांटून उपलब्ध न होने से निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। विभागीय टीम जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही है।
हर साल की तरह इस बार भी पुराने पांटून और पटलों की मरम्मत कर पुल तैयार किया जा रहा है। पुल बन जाने से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अशोक यादव ने बताया कि पांटून पुल करीब 150 मीटर लंबा होगा। फिलहाल पुराने पांटून मरम्मत के बाद लगाए जा रहे हैं। विगत वर्ष क्षतिग्रस्त हुए नौ पांटून की मरम्मत कार्य चल रहा है। जलस्तर कम होते ही पुल को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पांटून पुल का निर्माण कार्य नवंबर माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है।
Trending Videos
मगर गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और विभाग के पास पर्याप्त पांटून उपलब्ध न होने से निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। विभागीय टीम जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर साल की तरह इस बार भी पुराने पांटून और पटलों की मरम्मत कर पुल तैयार किया जा रहा है। पुल बन जाने से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अशोक यादव ने बताया कि पांटून पुल करीब 150 मीटर लंबा होगा। फिलहाल पुराने पांटून मरम्मत के बाद लगाए जा रहे हैं। विगत वर्ष क्षतिग्रस्त हुए नौ पांटून की मरम्मत कार्य चल रहा है। जलस्तर कम होते ही पुल को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पांटून पुल का निर्माण कार्य नवंबर माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है।