{"_id":"691cc799bd2718d9e40497e9","slug":"employment-fair-350-jobs-only-40-youth-came-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-132924-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोजगार मेला : नौकरी 350, आए सिर्फ 40 युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोजगार मेला : नौकरी 350, आए सिर्फ 40 युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
फोटो-37 आईटीआई में लगे रोजगार मेला में पंजीकरण कराते युवा। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। रोजगार मेले में युवा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसका नजारा मंगलवार को जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फर्रुखाबाद में देखने को मिला।
350 नौकरियों के सापेक्ष काउंटरों पर सिर्फ 40 युवाओं ने ही पंजीकरण कराया। 35 को रोजगार के लिए चुना गया। आईटीआई ठंडी सड़क पर लगे रोजगार मेले में तीन प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। काउंटर पर सात-आठ युवा ही पंजीकरण कराने के लिए थे।
अधिकतर समय तक कंपनी के कर्मचारी खाली हाथ ही बैठे रहे। शाम तक सिर्फ 40 युवाओं ने ही पंजीकरण कराया। सभी के शैक्षिक अभिलेख गहनता से जांचे गए। साक्षात्कार के दौरान पांच अभ्यर्थी फेल हो गए। 35 का चयन रोजगार के लिए किया गया।
आईटीआई कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया कि जो कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग करती हैं, वे ज्यादातर नौ से 14 हजार रुपये की ही नौकरी युवाओं को देती हैं। इसके लिए भी उन्हें कानपुर, राजस्थान व नोएडा आदि जिलों में बुलाया जाता है। इतनी कम तनख्वाह के चलते युवा नौकरी करने में रुचि ही नहीं दिखाते।
प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि 350 रिक्तियां थीं। 40 युवा आए थे। इस अवसर पर कार्यदेशक ब्रजेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, रंजीत कुमार सुमन व विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
350 नौकरियों के सापेक्ष काउंटरों पर सिर्फ 40 युवाओं ने ही पंजीकरण कराया। 35 को रोजगार के लिए चुना गया। आईटीआई ठंडी सड़क पर लगे रोजगार मेले में तीन प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। काउंटर पर सात-आठ युवा ही पंजीकरण कराने के लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतर समय तक कंपनी के कर्मचारी खाली हाथ ही बैठे रहे। शाम तक सिर्फ 40 युवाओं ने ही पंजीकरण कराया। सभी के शैक्षिक अभिलेख गहनता से जांचे गए। साक्षात्कार के दौरान पांच अभ्यर्थी फेल हो गए। 35 का चयन रोजगार के लिए किया गया।
आईटीआई कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया कि जो कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग करती हैं, वे ज्यादातर नौ से 14 हजार रुपये की ही नौकरी युवाओं को देती हैं। इसके लिए भी उन्हें कानपुर, राजस्थान व नोएडा आदि जिलों में बुलाया जाता है। इतनी कम तनख्वाह के चलते युवा नौकरी करने में रुचि ही नहीं दिखाते।
प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि 350 रिक्तियां थीं। 40 युवा आए थे। इस अवसर पर कार्यदेशक ब्रजेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, रंजीत कुमार सुमन व विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।