{"_id":"691623324bca98367e0ec429","slug":"general-manager-engineering-inspected-the-broken-track-in-khudaganj-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108009-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: महाप्रबंधक इंजीनियरिंग ने खुदागंज में टूटी पटरी देखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: महाप्रबंधक इंजीनियरिंग ने खुदागंज में टूटी पटरी देखी
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रमुख मुख्य इंजीनियर (पीसीई) नीलमणि स्पेशल ट्रेन से गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कानपुर से खुदागंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने मंगलवार रात रेल की पटरी टूटने का स्थल भी देखा।
उन्होंने कन्नौज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ समेत अन्य अधिकारियों से टूटने की जानकारी हासिल की। इसके बाद कुछ देर कमालगंज में ट्रेन रुकी। शाम करीब चार बजे फतेहगढ़ पहुंचे। यहां स्पेशल ट्रेन कुछ देर रुकी लेकिन पीसीई वहां नहीं उतरे। इस दौरान फतेहगढ़ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन में ही जाकर उनसे बातचीत की। ट्रेन इसके बाद फर्रुखाबाद, शमसाबाद, कायमगंज होकर कासगंज के लिए रवाना हो गई।
महाप्रबंधक के आगमन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ जहीर अहमद खां के अलावा इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कन्नौज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ समेत अन्य अधिकारियों से टूटने की जानकारी हासिल की। इसके बाद कुछ देर कमालगंज में ट्रेन रुकी। शाम करीब चार बजे फतेहगढ़ पहुंचे। यहां स्पेशल ट्रेन कुछ देर रुकी लेकिन पीसीई वहां नहीं उतरे। इस दौरान फतेहगढ़ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन में ही जाकर उनसे बातचीत की। ट्रेन इसके बाद फर्रुखाबाद, शमसाबाद, कायमगंज होकर कासगंज के लिए रवाना हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाप्रबंधक के आगमन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ जहीर अहमद खां के अलावा इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।