{"_id":"64e3af636eb244b7f00f2014","slug":"khand-prerak-of-kamalganj-committed-suicide-by-hanging-2023-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: कमालगंज के खंड प्रेरक ने फंदा लगाकर दी जान, एडीओ पंचायत ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: कमालगंज के खंड प्रेरक ने फंदा लगाकर दी जान, एडीओ पंचायत ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा
अमर उजाला नेटवर्क, फर्रुखाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 22 Aug 2023 12:09 AM IST
सार
कादरीगेट थाने के मोहल्ला गंगानगर न्यू कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार सागर (37) स्वच्छ भारत मिशन में कमालगंज ब्लाक में खंड प्रेरक के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह उनकी शिक्षिका पत्नी सुभद्रा कुमारी स्कूल चली गईं। करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने कमरे में दुपट्टा का फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से परेशान स्वच्छ भारत मिशन के कमालगंज खंड प्रेरक ने सोमवार को फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी ने बीडीओ समेत तीन अफसरों पर झूठे मामले में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
Trending Videos
कादरीगेट थाने के मोहल्ला गंगानगर न्यू कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार सागर (37) स्वच्छ भारत मिशन में कमालगंज ब्लाक में खंड प्रेरक के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह उनकी शिक्षिका पत्नी सुभद्रा कुमारी स्कूल चली गईं। करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने कमरे में दुपट्टा का फंदा लगाकर जान दे दी। कई आवाज देने के बाद भी जवाब न मिलने पर बड़े भाई जितेंद्र कुमार सागर को देखने गए। अंदर से बंद कमरे की कुंडी तोड़कर फंदे से उतारकर लोहिया अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर विकास भवन और ब्लाक में काम कर रहे कर्मचारियों, रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी सुभद्रा कुमारी ने थाने में तहरीर दी। कहा कि कमालगंज बीडीओ आलोक आर्य, सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र और ग्राम विकास अधिकारी आलोक ने पति पर मुकदमा लिखाया था। तीनों अधिकारी पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। वह दो लाख रुपये भी मांग रहे थे। मानसिक परेशानी के चलते ही उन्होंने आत्महत्या की है। प्रदीप की मां पुष्पा देवी, भाई अरविंद, जितेंद्र और बेटा क्षितिज व बेटी पलक का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।