{"_id":"697677b898339942e80ef057","slug":"lawyer-attacked-with-a-knife-at-his-in-laws-house-brother-in-law-left-bleeding-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108817-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: ससुराल आए वकील पर चाकू से हमला, साला लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: ससुराल आए वकील पर चाकू से हमला, साला लहूलुहान
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाने के बाद सालों के साथ ससुराल जा रहे मथुरा के अधिवक्ता पर दबंगों ने चाकू से हमला बोल दिया। अचानक सामने आया साला सिर में चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। दबंग अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। तीन हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई गई है।
मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली गेट निवासी अधिवक्ता धीरज शर्मा शहर कोतवाली के मोहल्ला दरीबा पूर्व में ससुराल आए थे। शनिवार देर रात बड़े साले अमित शर्मा, छोटे साले विक्की शर्मा व छोटू पांडेय के साथ रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर खाना खाने गए थे। वहां शिवम वर्मा व शिवम मिश्रा बेवजह गाली देने लगे। लोगों के बच में पड़ने पर मामला शांत हो गया। खाने खाबर घर जा रहे थे। वहां बात खत्म होने पर वह घर जा रहे थे। इसी दौरान चौक के पास शिवम वर्मा, शिवम मिश्रा और अनुभव गुप्ता ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। मौका पाते ही पीछे हटने पर चाकू साले अमित शर्मा के सिर पर जा लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली गेट निवासी अधिवक्ता धीरज शर्मा शहर कोतवाली के मोहल्ला दरीबा पूर्व में ससुराल आए थे। शनिवार देर रात बड़े साले अमित शर्मा, छोटे साले विक्की शर्मा व छोटू पांडेय के साथ रेलवे स्टेशन के पास एक होटल पर खाना खाने गए थे। वहां शिवम वर्मा व शिवम मिश्रा बेवजह गाली देने लगे। लोगों के बच में पड़ने पर मामला शांत हो गया। खाने खाबर घर जा रहे थे। वहां बात खत्म होने पर वह घर जा रहे थे। इसी दौरान चौक के पास शिवम वर्मा, शिवम मिश्रा और अनुभव गुप्ता ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। मौका पाते ही पीछे हटने पर चाकू साले अमित शर्मा के सिर पर जा लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
