{"_id":"691622a85c6ad490790a4807","slug":"now-farmers-will-have-to-pay-rs-100-to-the-hydra-driver-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-132639-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: अब किसानों को हाइड्रा चालक को देने होंगे 100 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: अब किसानों को हाइड्रा चालक को देने होंगे 100 रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
शमसाबाद। फैजबाग स्थित क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना उतराने के अब किसानों को 100 रुपये ही देने होंगे। इस पर किसानों व चीनी मिल कर्मचारियों के बीच बात होने के बाद सहमति बन गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को केंद्र पर गन्ने की तौल शुरू हो गई। बुधवार को किसानों ने 200 रुपये लिए जाने का विरोध कर तौल बंद करा दी थी।
रूपापुर चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र फैजबाग में बना है। इसमें तौल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली से गाना के उतराने को लेकर बुधवार को किसानों और हाइड्रा चालक के बीच विवाद हो गया था। हाइड्रा चालक ने एक ट्रॉली से गन्ना उतराने के 200 मांगे थे। इसका विरोध करते हुए किसानों ने 200 रुपये देने से इन्कार कर दिया था। सूचना भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार को दी गई। वह किसानों के साथ केंद्र पर पहुंचे और 200 रुपये लेने के विरोध में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया था। इसके बाद तौल बंद हो गई थी।
मामले की सूचना चीनी रूपापुर स्थित चीनी मिल में दी गई थी। इस पर गुरुवार सुबह चीनी मिल से कर्मचारी फैजबाग स्थित केंद्र पर पहुंचे। किसानों से बात कर 100 रुपये प्रति ट्रॉली दिए जाने पर बात बन गई। तौल बाबू अनिल कुमार सिंह ने बताया के 450 क्विंटल गन्ना आज तौला गया। दो ट्रक भर कर गन्ना चीनी मिल को भेज दिया है। जो ट्राॅली रह गई है उसकी शुक्रवार सुबह तौल की जाएगी
Trending Videos
रूपापुर चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र फैजबाग में बना है। इसमें तौल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली से गाना के उतराने को लेकर बुधवार को किसानों और हाइड्रा चालक के बीच विवाद हो गया था। हाइड्रा चालक ने एक ट्रॉली से गन्ना उतराने के 200 मांगे थे। इसका विरोध करते हुए किसानों ने 200 रुपये देने से इन्कार कर दिया था। सूचना भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार को दी गई। वह किसानों के साथ केंद्र पर पहुंचे और 200 रुपये लेने के विरोध में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया था। इसके बाद तौल बंद हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की सूचना चीनी रूपापुर स्थित चीनी मिल में दी गई थी। इस पर गुरुवार सुबह चीनी मिल से कर्मचारी फैजबाग स्थित केंद्र पर पहुंचे। किसानों से बात कर 100 रुपये प्रति ट्रॉली दिए जाने पर बात बन गई। तौल बाबू अनिल कुमार सिंह ने बताया के 450 क्विंटल गन्ना आज तौला गया। दो ट्रक भर कर गन्ना चीनी मिल को भेज दिया है। जो ट्राॅली रह गई है उसकी शुक्रवार सुबह तौल की जाएगी