{"_id":"68c5bdb541b2a6368a0933d4","slug":"objection-to-weekly-market-being-held-without-permission-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129824-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बिना अनुमति के लग रहे साप्ताहिक बाजार पर आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बिना अनुमति के लग रहे साप्ताहिक बाजार पर आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन

फोटो-14, अचरा रोड स्थित गांव पितौरा में लगा साप्ताहिक बाजार। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। अचरा रोड स्थित गांव पितौरा में बिना अनुमति के साप्ताहिक बाजार लगाए जाने को लेकर आपत्ति की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। किसी भी समय हादसा हो सकता है।
मामले को लेकर हिंदू महासभा के नेता प्रदीप सक्सेना ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लगाए जा रहे इस बाजार को प्रशासन तत्काल बंद कराए। प्रदीप ने बताया कि सोमवार को वह संगठन के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे।
उनका कहना है कि अव्यवस्थित बाजार से आम लोगों को परेशानी हो रही है, साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि बिना अनुमति लग रहे इस बाजार पर तत्काल कार्रवाई की जाए। (संवाद)

Trending Videos
मामले को लेकर हिंदू महासभा के नेता प्रदीप सक्सेना ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लगाए जा रहे इस बाजार को प्रशासन तत्काल बंद कराए। प्रदीप ने बताया कि सोमवार को वह संगठन के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका कहना है कि अव्यवस्थित बाजार से आम लोगों को परेशानी हो रही है, साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि बिना अनुमति लग रहे इस बाजार पर तत्काल कार्रवाई की जाए। (संवाद)