{"_id":"68c5bb3a2045a6ff4f0ed5a7","slug":"private-ambulances-are-taking-patients-from-lohia-hospital-emergency-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-129834-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: लोहिया अस्पताल इमरजेंसी से मरीज ले जा रहीं निजी एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: लोहिया अस्पताल इमरजेंसी से मरीज ले जा रहीं निजी एंबुलेंस
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

फोटो-22,लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी गेट पर मरीज के इंतजार में खड़ी निजी एंबुलेंस। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल से निजी अस्पतालों को मरीज ले जाने का खेल जारी है। शनिवार को भी इमरजेंसी गेट पर खड़ी निजी एंबुलेंस के चालक ने बताया कि उसे मरीज ले जाने के लिए बुलाया गया है।
जिलाधिकारी की सख्ती के बावजूद लोहिया अस्पताल से मरीज निजी अस्पतालों को भेजने का सिलसिला थमा नहीं है। शनिवार शाम लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी के गेट पर 108 एंबुलेंस से एक मरीज लाया गया। उससे पहले ही वहां निजी एंबुलेंस मरीज बैठाने के लिए खिड़की खोले तैयार खड़ी थी। पूछने पर चालक ने बताया कि उसे 300 रुपये किराया तय कर बुलाया गया है।
आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज को लेकर जाना है। फोटो खिंचते ही लोहिया अस्पताल का कर्मचारी निजी एंबुलेंस चालक को हड़काने लगा। कहा कि यहां से मरीज ले जाने के लिए किसने बुलाया।
इसी के बाद चालक भी चुप्पी साध गया। फिलहाल वह भगाने के बावजूद वहां से नहीं गया। सूत्रों की मानें तो कुछ देर बाद निजी एंबुलेंस चालक लोहिया अस्पताल के मरीज को लेकर निजी अस्पताल चला गया।

Trending Videos
जिलाधिकारी की सख्ती के बावजूद लोहिया अस्पताल से मरीज निजी अस्पतालों को भेजने का सिलसिला थमा नहीं है। शनिवार शाम लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी के गेट पर 108 एंबुलेंस से एक मरीज लाया गया। उससे पहले ही वहां निजी एंबुलेंस मरीज बैठाने के लिए खिड़की खोले तैयार खड़ी थी। पूछने पर चालक ने बताया कि उसे 300 रुपये किराया तय कर बुलाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज को लेकर जाना है। फोटो खिंचते ही लोहिया अस्पताल का कर्मचारी निजी एंबुलेंस चालक को हड़काने लगा। कहा कि यहां से मरीज ले जाने के लिए किसने बुलाया।
इसी के बाद चालक भी चुप्पी साध गया। फिलहाल वह भगाने के बावजूद वहां से नहीं गया। सूत्रों की मानें तो कुछ देर बाद निजी एंबुलेंस चालक लोहिया अस्पताल के मरीज को लेकर निजी अस्पताल चला गया।