{"_id":"68c5c1d2afcbb711f40eb04f","slug":"three-jailed-for-raping-a-student-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-129839-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में तीन को जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में तीन को जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कंपिल। कंप्यूटर सिखाने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस बात की भी चर्चा रही कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तारी दिखाना चाह रही थी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने तीन दिन पहले कोचिंग संचालक शीबू, उसके भाई सलमान व साथी अनस के खिलाफ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की तहरीर दी थी। पहले पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। मगर मामला फैल गया तो पुलिस ने देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने रात में ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। मगर पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के लिए गिरफ्तारी नहीं की।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ में दिखाना चाह रही थी, लेकिन मामला खुलने पर पुलिस ने ऐसा नहीं किया। शनिवार को पुलिस ने सुबह करीब 10.15 बजे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरकरनपुर चौराहा से दिखा दी। पुलिस ने आरोपियों का सीएचसी में मेडिकल कराया।
एसओ कपिल कुमार ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बारे में बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी। एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
सांसद पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिले
शनिवार शाम सांसद मुकेश राजपूत पीड़ित छात्रा के घर पहुंचे। छात्रा भाई ने शिकायत की है कि गांव के एक असरदार व्यक्ति पुलिस पर एक आरोपी का नाम हटाए जाने का लगातार दबाव बना रहे। सांसद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)

Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने तीन दिन पहले कोचिंग संचालक शीबू, उसके भाई सलमान व साथी अनस के खिलाफ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की तहरीर दी थी। पहले पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। मगर मामला फैल गया तो पुलिस ने देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने रात में ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। मगर पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के लिए गिरफ्तारी नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ में दिखाना चाह रही थी, लेकिन मामला खुलने पर पुलिस ने ऐसा नहीं किया। शनिवार को पुलिस ने सुबह करीब 10.15 बजे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरकरनपुर चौराहा से दिखा दी। पुलिस ने आरोपियों का सीएचसी में मेडिकल कराया।
एसओ कपिल कुमार ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बारे में बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी। एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
सांसद पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिले
शनिवार शाम सांसद मुकेश राजपूत पीड़ित छात्रा के घर पहुंचे। छात्रा भाई ने शिकायत की है कि गांव के एक असरदार व्यक्ति पुलिस पर एक आरोपी का नाम हटाए जाने का लगातार दबाव बना रहे। सांसद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)