{"_id":"68c5c079df390ae9ae06546a","slug":"flood-victims-have-not-received-ration-for-three-months-due-to-the-arbitrariness-of-the-ration-dealer-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-129831-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कोटेदार की मनमानी से बाढ़ पीड़ितों को तीन माह से नहीं मिला राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कोटेदार की मनमानी से बाढ़ पीड़ितों को तीन माह से नहीं मिला राशन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

फोटो-19, गांव अंबरपुर की मड़ैया में कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
अमृतपुर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंबरपुर में बाढ़ से पीड़ित ग्रामीण दाने-दाने को मोहताज हैं। कोटेदार की मनमानी और पूर्ति निरीक्षक की लापरवाही से उन्हें तीन माह से राशन नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार राशन नहीं देती।
ग्रामीण मुरारी, दलवीर, बैशाली, राजकुमार, संजू, देवी, विभा, प्रेमवती, चप्पा, तुलाराम, सचिन आदि ने बताया कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। मजबूर होकर अब वे संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
उधर, पूर्ति निरीक्षक नितेश कुमार नायक ने साठगांठ से इन्कार करते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जानकारी करवाई जाएगी। अगर राशन नहीं बांटा जा रहा है तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)

Trending Videos
ग्रामीण मुरारी, दलवीर, बैशाली, राजकुमार, संजू, देवी, विभा, प्रेमवती, चप्पा, तुलाराम, सचिन आदि ने बताया कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। मजबूर होकर अब वे संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, पूर्ति निरीक्षक नितेश कुमार नायक ने साठगांठ से इन्कार करते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जानकारी करवाई जाएगी। अगर राशन नहीं बांटा जा रहा है तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)