{"_id":"68c5be80945624578908d18c","slug":"the-tableaus-that-came-to-sanjhi-mahotsav-fascinated-the-mind-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129814-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सांझी महोत्सव में आईं झांकियों ने मन मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सांझी महोत्सव में आईं झांकियों ने मन मोहा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन

फोटो-10, देर रात निकली झांकियों में हनुमान जी को बांधते लव-कुश। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। पितृपक्ष पर चल रहे सांझी महोत्सव में शुक्रवार रात श्री शीतल सांझी मंडल बजरिया की ओर से झांकी निकाली गई। झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
शीतल सांझी मंडल की ओर से प्रस्तुत पांच आकर्षक झांकियों में सूरज को मुंह में रखते हनुमान जी और श्रीराम-हनुमान मिलन को सभी ने सराहा। इसके साथ ही मां अंजनी संग बाल हनुमान, लव-कुश द्वारा हनुमान जी को बांधना और राम नाम जपते हुए हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
कायमगंज में सांझी महोत्सव सदियों पुरानी परंपरा के रूप में आज भी उसी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह आयोजन संत हंसगिरी महाराज और संत शीतलदास जी महाराज के आशीर्वाद से निरंतर होता आ रहा है। शुक्रवार रात झांकियों को देखने के लिए बजरिया से शिवाला तक भारी भीड़ उमड़ी।

Trending Videos
शीतल सांझी मंडल की ओर से प्रस्तुत पांच आकर्षक झांकियों में सूरज को मुंह में रखते हनुमान जी और श्रीराम-हनुमान मिलन को सभी ने सराहा। इसके साथ ही मां अंजनी संग बाल हनुमान, लव-कुश द्वारा हनुमान जी को बांधना और राम नाम जपते हुए हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कायमगंज में सांझी महोत्सव सदियों पुरानी परंपरा के रूप में आज भी उसी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह आयोजन संत हंसगिरी महाराज और संत शीतलदास जी महाराज के आशीर्वाद से निरंतर होता आ रहा है। शुक्रवार रात झांकियों को देखने के लिए बजरिया से शिवाला तक भारी भीड़ उमड़ी।