{"_id":"6916244ca4905dfcc00084c1","slug":"youth-injured-in-bike-collision-referred-to-lohia-hospital-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-132634-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बाइक की टक्कर से युवक घायल, लोहिया अस्पताल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बाइक की टक्कर से युवक घायल, लोहिया अस्पताल रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। बाजार जा रहे युवक की साइकिल सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया लेकिन सिर में गंभीर चोट आने से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के देरी से आने पर परिजन निजी वाहन से घायल को ले गए।
थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी राजीव (30) गुरुवार दोपहर साइकिल से रजीपुर बाजार जा रहा था तभी रास्ते में रजीपुर विद्यालय के निकट सामने से आ रही बाइक साइकिल से टकरा गई। इससे राजीव गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने राजीव का उपचार किया लेकिन सिर में चोट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर चिकित्सक ने राजीव को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर परिजन टेंपो से राजीव को लोहिया अस्पताल लेकर चले गए।
पत्नी संध्या ने बताया कि पति फावड़ा व खुरपी ठीक कराने के लिए जा रहे थे। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल का उपचार चल रहा है।
Trending Videos
थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी राजीव (30) गुरुवार दोपहर साइकिल से रजीपुर बाजार जा रहा था तभी रास्ते में रजीपुर विद्यालय के निकट सामने से आ रही बाइक साइकिल से टकरा गई। इससे राजीव गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ. विकास पटेल ने राजीव का उपचार किया लेकिन सिर में चोट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर चिकित्सक ने राजीव को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर परिजन टेंपो से राजीव को लोहिया अस्पताल लेकर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी संध्या ने बताया कि पति फावड़ा व खुरपी ठीक कराने के लिए जा रहे थे। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल का उपचार चल रहा है।