{"_id":"69614de18b385f455601e1f7","slug":"a-truck-loaded-with-gravel-crushed-the-son-of-a-box-trader-resulting-in-his-death-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-147147-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मौरंग लदे ट्रक ने बक्सा कारोबारी के पुत्र को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मौरंग लदे ट्रक ने बक्सा कारोबारी के पुत्र को कुचला, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
खागा। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड कैनाल पुल पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार बक्सा कारोबारी के पुत्र को पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने कुचल दिया। सिर कुचलने से कारोबारी के पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक खड़ा कर भाग निकला। विधायक कृष्णा पासवान मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।
खागा कोतवाली के बुदवन गांव निवासी नरसिंह की किशनपुर रोड पर लोहे के बक्सा, अलमारी व बखारी बनाने की दुकान खोले हैं। कारोबारी का 38 वर्षीय पुत्र हुकुम सिंह पिता का हाथ बंटाने के लिए दुकान में रहता था। प्रतिदिन की तरह ही हुकुम शुक्रवार रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।
नहर पुल के नजदीक एक दुकान से समोसा खरीदा। इसके बाद बाइक से सड़क से नहर पुल के पर पहुंचा। तभी पीछे से मौरंग लादे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक फुटपाथ की ओर गिरी और बक्सा कारोबारी का पुत्र सड़क की ओर गिरा।
मौरंग लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे बाद चालक नगर पंचायत गेट के सामने ट्रक खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। इसी जगह पर एक साल भी एक किशोरी की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
खागा कोतवाली के बुदवन गांव निवासी नरसिंह की किशनपुर रोड पर लोहे के बक्सा, अलमारी व बखारी बनाने की दुकान खोले हैं। कारोबारी का 38 वर्षीय पुत्र हुकुम सिंह पिता का हाथ बंटाने के लिए दुकान में रहता था। प्रतिदिन की तरह ही हुकुम शुक्रवार रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर पुल के नजदीक एक दुकान से समोसा खरीदा। इसके बाद बाइक से सड़क से नहर पुल के पर पहुंचा। तभी पीछे से मौरंग लादे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक फुटपाथ की ओर गिरी और बक्सा कारोबारी का पुत्र सड़क की ओर गिरा।
मौरंग लदा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। हादसे बाद चालक नगर पंचायत गेट के सामने ट्रक खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। इसी जगह पर एक साल भी एक किशोरी की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।