फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मणपुर गांव में खनन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक पक्ष से घायल दोनों भाई अन्नू और प्रांशु को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राधानगर थाने के दरोगा सुदामा प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मनपुर गांव के पास एक होटल में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों से एक दूसरे को गाली गलौज कर लाठी डंडे से पीटा।
एक पक्ष से अंदौली पुलिया निवासी राहुल सिंह, राजा सिंह, ऋषि सिंह, केवई गांव निवासी सोनू यादव, गाजीपुर थाने के गंभरी निवासी विक्की सिंह, सोनही निवासी पुनीत यादव ,खंभापुर निवासी विनीत यादव और दूसरे पक्ष के अंदौली पुलिया निवासी अंकित तिवारी, प्रांशु तिवारी, अन्नू तिवारी और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिट्टी खनन का आर्डर में कम दाम लेने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि दोनों पक्ष होटल में चाय पानी को बैठे थे। तभी किसी बात पर विवाद हो गया। उनके संज्ञान में मिट्टी खनन का मामला नहीं है।

फोटो-14- जिला अस्पताल में भर्ती अन्नू व प्रांशू। स्रोत सोशल मीडिया- फोटो : सांकेतिक