{"_id":"69614e3584052f1d3e0393d7","slug":"villagers-nab-a-man-who-robbed-a-woman-of-her-purse-full-of-jewellery-and-fled-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147143-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बाइक सवार महिला से गहने से भरा पर्स लूटकर भागे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बाइक सवार महिला से गहने से भरा पर्स लूटकर भागे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
विज्ञापन
फोटो-22- घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक। संवाद
विज्ञापन
थरियांव। प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर बाइक सवार महिला का गहने भरा पर्स लूटकर शुक्रवार शाम बदमाश भाग निकला। महिला और उसके भाई के शोर मचाने पर राहगीर और ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया। वारदात में प्रयुक्त बाइक कानपुर से चोरी की निकली है। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस को उससे कई घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी गोविंद कुमार, बहन किरण पत्नी कुलदीप को उसकी ससुराल खागा कोतवाली के पेरी गांव में मकर संक्रांति पर लेकर जा रहे थे। बाइक सवार शाम करीब चार बजे थरियांव थाना क्षेत्र के प्रयागराग-कानपुर हाईवे स्थित सीतापुर गोशाला के सामने पहुंचे।
तभी पीछे से बाइक सवार पहुंचा। उसने ओवरटेक कर बाइक रोकवाई और किरण के हाथ से जेवर और रुपये से भरा पर्स छीनकर भाग निकला। पर्स में चांदी की हाफ पेटी, तीन हजार रुपये और मोबाइल फोन था। गोविंद ने हाईवे से गुजर रहे बुलेट सवार को मदद के लिए रोका और उसके साथ बदमाश का पीछा किया।
बदमाश तीन किलोमीटर आगे नथनपुर गांव की ओर मुड़ गया। इस दौरान गांव के अंदर बुलेट सवार ने पकड़ो...पकड़ो का शोर मचाया। इस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी में बाइक सवार बदमाश को पकड़ लिया। यहां उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। किरण ने पुलिस से सामान लेकर कार्रवाई से मना कर दिया।
पुलिस ने बदमाश की बाइक की जांच की। बाइक 31 दिसंबर को कानपुर के अहिरवां थाना क्षेत्र से चोरी होने का पता लगा। पूछताछ में बदमाश असोथर थाने के सातों धर्मपुर गांव के तिवारी का पुरवा निवासी गोपाल सिंह चंदेल निकला।
उसने अपने एक साथी आरिफ का नाम भी कबूला है। वह कुछ दिन पहले भी जेल से छूटा है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी गोविंद कुमार, बहन किरण पत्नी कुलदीप को उसकी ससुराल खागा कोतवाली के पेरी गांव में मकर संक्रांति पर लेकर जा रहे थे। बाइक सवार शाम करीब चार बजे थरियांव थाना क्षेत्र के प्रयागराग-कानपुर हाईवे स्थित सीतापुर गोशाला के सामने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी पीछे से बाइक सवार पहुंचा। उसने ओवरटेक कर बाइक रोकवाई और किरण के हाथ से जेवर और रुपये से भरा पर्स छीनकर भाग निकला। पर्स में चांदी की हाफ पेटी, तीन हजार रुपये और मोबाइल फोन था। गोविंद ने हाईवे से गुजर रहे बुलेट सवार को मदद के लिए रोका और उसके साथ बदमाश का पीछा किया।
बदमाश तीन किलोमीटर आगे नथनपुर गांव की ओर मुड़ गया। इस दौरान गांव के अंदर बुलेट सवार ने पकड़ो...पकड़ो का शोर मचाया। इस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी में बाइक सवार बदमाश को पकड़ लिया। यहां उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। किरण ने पुलिस से सामान लेकर कार्रवाई से मना कर दिया।
पुलिस ने बदमाश की बाइक की जांच की। बाइक 31 दिसंबर को कानपुर के अहिरवां थाना क्षेत्र से चोरी होने का पता लगा। पूछताछ में बदमाश असोथर थाने के सातों धर्मपुर गांव के तिवारी का पुरवा निवासी गोपाल सिंह चंदेल निकला।
उसने अपने एक साथी आरिफ का नाम भी कबूला है। वह कुछ दिन पहले भी जेल से छूटा है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-22- घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक। संवाद

फोटो-22- घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक। संवाद

फोटो-22- घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक। संवाद