{"_id":"6924c0bac7ef4b61ed0d96f9","slug":"an-old-woman-and-her-daughter-in-law-were-beaten-up-for-protesting-against-the-indecency-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-144483-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: अभद्रता का विरोध करने पर वृद्धा और बहू को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: अभद्रता का विरोध करने पर वृद्धा और बहू को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ गांव में रास्ते का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अभद्रता का विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला को पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बुधरामऊ गांव निवासी अनुसुइया देवी पत्नी लल्लू यादव ने बताया कि 17 नवंबर को नाती स्कूल से लौटते समय खाली पड़े प्लॉट से होकर घर आ रहा था। जमीन मालिक चुनबाद यादव के बेटे पंकज ने उससे अभद्रता कर दी। विरोध पर चुनबाद की पत्नी शोभा ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 20 नवंबर की सुबह पंकज, तुल्लू यादव और चुनबाद घर के बाहर पहुंचे और अभद्रता करने लगे। तुल्लू ने ईंट फेंककर अनुसुइया को घायल कर दिया। बचाने आईं बहू पुष्पा पर भी पंकज और तुल्लू ने हमला किया।
एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बुधरामऊ गांव निवासी अनुसुइया देवी पत्नी लल्लू यादव ने बताया कि 17 नवंबर को नाती स्कूल से लौटते समय खाली पड़े प्लॉट से होकर घर आ रहा था। जमीन मालिक चुनबाद यादव के बेटे पंकज ने उससे अभद्रता कर दी। विरोध पर चुनबाद की पत्नी शोभा ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 20 नवंबर की सुबह पंकज, तुल्लू यादव और चुनबाद घर के बाहर पहुंचे और अभद्रता करने लगे। तुल्लू ने ईंट फेंककर अनुसुइया को घायल कर दिया। बचाने आईं बहू पुष्पा पर भी पंकज और तुल्लू ने हमला किया।
एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।