{"_id":"6924c0955bf468b0810cc9dc","slug":"scorpio-riders-dragged-and-beat-a-truck-driver-causing-a-half-hour-traffic-jam-on-the-highway-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-144484-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: स्कॉर्पियो सवारों ने ट्रक चालक को घसीटकर पीटा, हाईवे पर आधे घंटे तक जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: स्कॉर्पियो सवारों ने ट्रक चालक को घसीटकर पीटा, हाईवे पर आधे घंटे तक जाम
विज्ञापन
फोटो-16-कंटेनर से खीच कर ड्राइबर को मारते लोग। वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
फतेहपुर। चौडगरा में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार रात हंगामा मच गया। स्कॉर्पियो सवार युवक ट्रक से हुई हल्की टक्कर के बाद बेकाबू हो गए और पीछा करते हुए चौडगरा बाजार में ट्रक रोककर चालक को केबिन से घसीटकर पीटने लगे। मारपीट के दौरान करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।
चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि औंग निवासी स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल बारातियों को लेकर बकेवर जा जा रहा था। रास्ते में बाबा कुआं के पास कानपुर-प्रयागराज हाईवे किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को जहानाबाद से चौडगरा जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद युवक ट्रक का पीछा करते हुए बाजार तक आ पहुंचे और ट्रक चालक सतीश कुमार, निवासी लालगंज रायबरेली से मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो आठ आरोपी युवक मौके से भाग निकले।
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल को हिरासत में लेकर चौकी ले गए। पुलिस के अनुसार बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया लेकिन सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और जाम लगाने पर महेश पटेल का शांति भंग में चालान किया गया। पुलिस मारपीट के बाद भागे युवकों की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि औंग निवासी स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल बारातियों को लेकर बकेवर जा जा रहा था। रास्ते में बाबा कुआं के पास कानपुर-प्रयागराज हाईवे किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को जहानाबाद से चौडगरा जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद युवक ट्रक का पीछा करते हुए बाजार तक आ पहुंचे और ट्रक चालक सतीश कुमार, निवासी लालगंज रायबरेली से मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो आठ आरोपी युवक मौके से भाग निकले।
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो चालक महेश पटेल को हिरासत में लेकर चौकी ले गए। पुलिस के अनुसार बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया लेकिन सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और जाम लगाने पर महेश पटेल का शांति भंग में चालान किया गया। पुलिस मारपीट के बाद भागे युवकों की तलाश में जुटी है।

फोटो-16-कंटेनर से खीच कर ड्राइबर को मारते लोग। वीडियो ग्रैब