{"_id":"6148da168ebc3e5009003eb7","slug":"crime-chori-fatehpur-news-fatehpur-news-knp6534085123","type":"story","status":"publish","title_hn":"चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े, साड़ी सेंटर से चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े, साड़ी सेंटर से चोरी
विज्ञापन


बहुआ। ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे के बाजार में बेखौफ चोरों ने रविवार रात तीन दुकानों के शटर के ताले तोड़ डाले। साड़ी सेंटर से ही नगदी और जेवर चोर ले जा सके।
थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे की बाजार में चंदेल मार्केट है। बहुआ निवासी शुभम ओमर साड़ी सेंटर संचालक हैं। उनकी कपड़े की दुकान से चोर 10 साड़ियां, पैंट-शर्ट समेत हजारों के कपड़े चुरा ले गए। कीमत लगभग 35 हजार है।
चोरों ने बगल में स्थित बलराम रेडीमेड व स्वाति टेलीकॉम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। घटना को लेकर व्यापार इकट्ठा हुए और चौकी में तहरीर देकर खुलासे की मांग की। दुकानदारों में नाराजगी व्याप्त रही। थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
घटनास्थल के पास है पिकेट प्वाइंट
चोरों ने जिन दुकानों में घटनाएं कीं, वहीं पुलिस का प्वाइंट भी है। सड़क पार पीआरवी के बाइक सवारों का पिकेट प्वाइंट है। करीब 60 मीटर की दूरी पर पुरानी पुलिस चौकी व ब्लाक के पास होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगती है। चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे घटना की।
कई चोरियों का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा
ललौली थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन ललौली पुलिस आज तक किसी का भी खुलासा करने में नाकाम रही है। बहुआ कस्बे में 22 अगस्त की रात पूती लाल सविता की गुमटी तोड़कर चोरों ने दो हजार नगदी समेत करीब 20 हजार का माल चोरी कर ले गए थे। पांच अगस्त की रात में बहुआ कस्बे के बैलाही बाजार स्थित दुकानदार लालचंद्र कुशवाहा की ऑटो पार्ट्स की दुकान में नगदी समेत लाखों का माल चोर उड़ा ले गए थे।
ओमप्रकाश उर्फ कल्लू खरादी की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दो सितंबर को दतौली गांव निवासी संजय मिश्रा की किराना की दुकान की कुंडी तोड़कर चोरो ने नगदी समेत 20 हजार का माल पार कर दिया था। सिधांव नहर पुल के पास स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल कॉलेज में पिछले एक वर्ष में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तक न तो चोरी का माल बरामद हुआ न ही चोर पुलिस की पकड़ में आए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे की बाजार में चंदेल मार्केट है। बहुआ निवासी शुभम ओमर साड़ी सेंटर संचालक हैं। उनकी कपड़े की दुकान से चोर 10 साड़ियां, पैंट-शर्ट समेत हजारों के कपड़े चुरा ले गए। कीमत लगभग 35 हजार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने बगल में स्थित बलराम रेडीमेड व स्वाति टेलीकॉम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। घटना को लेकर व्यापार इकट्ठा हुए और चौकी में तहरीर देकर खुलासे की मांग की। दुकानदारों में नाराजगी व्याप्त रही। थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
घटनास्थल के पास है पिकेट प्वाइंट
चोरों ने जिन दुकानों में घटनाएं कीं, वहीं पुलिस का प्वाइंट भी है। सड़क पार पीआरवी के बाइक सवारों का पिकेट प्वाइंट है। करीब 60 मीटर की दूरी पर पुरानी पुलिस चौकी व ब्लाक के पास होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगती है। चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे घटना की।
कई चोरियों का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा
ललौली थानाक्षेत्र में बेखौफ चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन ललौली पुलिस आज तक किसी का भी खुलासा करने में नाकाम रही है। बहुआ कस्बे में 22 अगस्त की रात पूती लाल सविता की गुमटी तोड़कर चोरों ने दो हजार नगदी समेत करीब 20 हजार का माल चोरी कर ले गए थे। पांच अगस्त की रात में बहुआ कस्बे के बैलाही बाजार स्थित दुकानदार लालचंद्र कुशवाहा की ऑटो पार्ट्स की दुकान में नगदी समेत लाखों का माल चोर उड़ा ले गए थे।
ओमप्रकाश उर्फ कल्लू खरादी की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दो सितंबर को दतौली गांव निवासी संजय मिश्रा की किराना की दुकान की कुंडी तोड़कर चोरो ने नगदी समेत 20 हजार का माल पार कर दिया था। सिधांव नहर पुल के पास स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल कॉलेज में पिछले एक वर्ष में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तक न तो चोरी का माल बरामद हुआ न ही चोर पुलिस की पकड़ में आए हैं।