{"_id":"697527ea8e0d16786703d01c","slug":"fir-for-pressuring-a-renowned-cement-company-to-sell-land-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148164-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: नामी सीमेंट कंपनी को जमीन बेचने का दबाव बनाने की प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: नामी सीमेंट कंपनी को जमीन बेचने का दबाव बनाने की प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
चौडगरा। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव में एक नामी सीमेंट कंपनी के लिए किसान पर जमीन का बैनामा कराने का दबाव बनाने और मारपीट के मामले में शनिवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर कंपनी के बिचवानी समेत तीन लोगों के खिलाफ की गई है।
पहुर गांव निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि एक नामी सीमेंट कंपनी का बिचवानी धर्मेंद्र पांडेय निवासी रकेहटी निघासन, जिला खीरी है। धर्मेंद्र अपने साथियों अनिरुद्ध द्विवेदी निवासी बिंदकी और अनुज बहादुर निवासी पुरमई जिला प्रतापगढ़ के साथ मिलकर जमीन का बैनामा कराने का दबाव बना रहा था।
बैनामे से इन्कार करने पर उसे और उसकी पत्नी माधुरी गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी जाती रही। कुछ माह पूर्व वह पत्नी के साथ घर से बनियनखेड़ा जा रहा था तभी तीनों ने असलहा दिखाकर बैनामा का दबाव बनाया। मना करने पर दंपती के साथ मारपीट की गई और जमीन पर पटक दिया गया।
इस घटना में पत्नी माधुरी गुप्ता को ब्रेन हैमरेज हो गया। पीड़ित ने कई बार थाना कल्यानपुर और सीओ बिंदकी से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
पहुर गांव निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि एक नामी सीमेंट कंपनी का बिचवानी धर्मेंद्र पांडेय निवासी रकेहटी निघासन, जिला खीरी है। धर्मेंद्र अपने साथियों अनिरुद्ध द्विवेदी निवासी बिंदकी और अनुज बहादुर निवासी पुरमई जिला प्रतापगढ़ के साथ मिलकर जमीन का बैनामा कराने का दबाव बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैनामे से इन्कार करने पर उसे और उसकी पत्नी माधुरी गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी जाती रही। कुछ माह पूर्व वह पत्नी के साथ घर से बनियनखेड़ा जा रहा था तभी तीनों ने असलहा दिखाकर बैनामा का दबाव बनाया। मना करने पर दंपती के साथ मारपीट की गई और जमीन पर पटक दिया गया।
इस घटना में पत्नी माधुरी गुप्ता को ब्रेन हैमरेज हो गया। पीड़ित ने कई बार थाना कल्यानपुर और सीओ बिंदकी से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
