फतेहपुर। कलक्टरगंज स्थित दि ओक पब्लिक स्कूल में शनिवार को लिटिल जीनियस एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के मॉडल देखकर उनका उत्साह बढ़ाया।
एक्सपो में छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर जैसे विभिन्न नवाचारी विषयों में अपने मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को समझाया और व्यावहारिक सीख का प्रदर्शन किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य करिश्मा सिंह ने शिक्षकों और छात्रों की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को प्रयोग आधारित शिक्षा की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

फोटो-12-अपने मॉडल की जानकारी देती छात्रा। स्रोत स्वयं