{"_id":"69518499625b12315904f0f3","slug":"distributing-invitations-to-prayer-meetings-through-campaign-vehicles-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146444-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: प्रचार वाहनों के जरिये प्रार्थना सभा के लिए बांटते आमंत्रण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: प्रचार वाहनों के जरिये प्रार्थना सभा के लिए बांटते आमंत्रण
विज्ञापन
फोटो-36-चर्च के बाहर देवीगंज ओवर ब्रिज के नीचे हंगामा करते कार्यकर्ता व पुलिस। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। प्रार्थना सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रचार वाहनों का सहारा लिया जा रहा है। विभिन्न कंपनियों के पोस्टर लगे वाहनों से लोग गांवों में पहुंचकर प्रार्थना सभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। आरोप है कि इसके बदले प्रत्येक व्यक्ति को 1100 रुपये तक की धनराशि देने का प्रलोभन दिया जाता है।
राधानगर थाने में चर्च में धर्मांतरण की कोशिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले देव प्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी कई बार चार पहिया वाहनों से लोग गांवों में आए हैं। वाहनों पर कंपनियों के विज्ञापन लगे होते हैं और घरों में ईसा मसीह की तस्वीर लगाने व रविवार को चर्च आने की बात कही जाती है।
देव प्रकाश का आरोप है कि लोगों को मालामाल करने और प्रति व्यक्ति 1100 रुपये देने का भरोसा दिया जाता है। साथ ही चर्च में न आने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी जाती है। हंगामे के दौरान एक प्रचार वाहन पकड़ा गया। चालक ने अनभिज्ञता जताई। वाहन के भीतर बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तकें मिली हैं।
हिंदू संगठन हुसैनगंज मामले का विरोध करते दिखे
हंगामे के दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में चर्च पर विरोध के पीछे के हुसैनगंज मजार तोड़ने में नरेंद्र हिंदू को जेल भेजने का गुस्सा फूटता नजर आया। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि पुलिस को खुलेआम धर्मांतरण नहीं दिख रहा है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हिंदू बस्ती की कथित मजार को तोड़ने में पुलिस ने कार्रवाई की है। यह पुलिस की मनमानी है। पुलिस अधीक्षक कॉल रिसीव नहीं करते हैं। यह मनमानी नहीं चलेगी। इससे साफ है कि चर्च प्रकरण के पीछे हुसैनगंज मामले को हिंदू संगठनों के बीच नाराजगी व्याप्त है।
चर्चा में रहे ये भी मामले
- 14 अप्रैल 2022 विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरिहरगंज इवेंजलिकल चर्च ऑफ इंडिया पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च का घेराव किया था। पुलिस ने चर्च के पादरी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रेस बिटिरियन चर्च के पादरी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। 2022 से 2023 के बीच पांच मामले दोनों चर्च में धर्मांतरण के दर्ज हुए। ये सभी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किए हैं।
- 21 दिसंबर 2025 को खखरेरू थाने में चंगाई सभा दौरान हिंदू संगठन का हंगामा। धर्मांतरण के आरोप में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
- चार सितंबर 2025 को किशनपुर थाने में चंगाई सभा दौरान हिंदू संगठन का हंगामा। धर्मांतरण के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
- 28 दिसंबर को देवीगंज में इंडियन प्रेस बिटिरियन चर्च में धर्मांतरण के आरोप में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पादरी और पुत्र को गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
राधानगर थाने में चर्च में धर्मांतरण की कोशिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले देव प्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी कई बार चार पहिया वाहनों से लोग गांवों में आए हैं। वाहनों पर कंपनियों के विज्ञापन लगे होते हैं और घरों में ईसा मसीह की तस्वीर लगाने व रविवार को चर्च आने की बात कही जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देव प्रकाश का आरोप है कि लोगों को मालामाल करने और प्रति व्यक्ति 1100 रुपये देने का भरोसा दिया जाता है। साथ ही चर्च में न आने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी जाती है। हंगामे के दौरान एक प्रचार वाहन पकड़ा गया। चालक ने अनभिज्ञता जताई। वाहन के भीतर बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तकें मिली हैं।
हिंदू संगठन हुसैनगंज मामले का विरोध करते दिखे
हंगामे के दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में चर्च पर विरोध के पीछे के हुसैनगंज मजार तोड़ने में नरेंद्र हिंदू को जेल भेजने का गुस्सा फूटता नजर आया। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि पुलिस को खुलेआम धर्मांतरण नहीं दिख रहा है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हिंदू बस्ती की कथित मजार को तोड़ने में पुलिस ने कार्रवाई की है। यह पुलिस की मनमानी है। पुलिस अधीक्षक कॉल रिसीव नहीं करते हैं। यह मनमानी नहीं चलेगी। इससे साफ है कि चर्च प्रकरण के पीछे हुसैनगंज मामले को हिंदू संगठनों के बीच नाराजगी व्याप्त है।
चर्चा में रहे ये भी मामले
- 14 अप्रैल 2022 विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरिहरगंज इवेंजलिकल चर्च ऑफ इंडिया पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च का घेराव किया था। पुलिस ने चर्च के पादरी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रेस बिटिरियन चर्च के पादरी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। 2022 से 2023 के बीच पांच मामले दोनों चर्च में धर्मांतरण के दर्ज हुए। ये सभी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किए हैं।
- 21 दिसंबर 2025 को खखरेरू थाने में चंगाई सभा दौरान हिंदू संगठन का हंगामा। धर्मांतरण के आरोप में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
- चार सितंबर 2025 को किशनपुर थाने में चंगाई सभा दौरान हिंदू संगठन का हंगामा। धर्मांतरण के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
- 28 दिसंबर को देवीगंज में इंडियन प्रेस बिटिरियन चर्च में धर्मांतरण के आरोप में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पादरी और पुत्र को गिरफ्तार किया गया।
