{"_id":"695d6777f07ef1fc8b035119","slug":"five-workers-buried-under-debris-after-factory-wall-collapses-one-dead-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146966-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: फैक्टरी की दीवार ढहने से पांच मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: फैक्टरी की दीवार ढहने से पांच मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत
विज्ञापन
फोटो-19-घायल कुलदीप। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
अल्लीपुर (फतेहपुर)। मलवां थानाक्षेत्र के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को नाला निर्माण कार्य के दौरान एक बंद पड़ी फैक्टरी की दीवार ढहने से पांच मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना मंगलवार शाम करीब 4:40 बजे हुई। औद्योगिक क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। लखनऊ की सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करा रही है। निर्माण कार्य में जिला लखीमपुर खीरी थाना के मानपुर गौतरा निवासी राजेंद्र कुमार (45), सीतापुर जिला हरिगांव थानाक्षेत्र के गांव नारे पुरवा निवासी कल्लू (18), कुन्नू (28), हरिगांव थाने के नंदनिया निवासी संदीप (32), कुलदीप (18) समेत अन्य मजदूर लगे हुए हैं। बंद पड़ी शारदा स्टील फैक्टरी के पीछे जेसीबी से नाले की खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान फैक्टरी की दीवार ढहने से पांचों मजदूर मलबे में दब गए। हादसे से क्षेत्र में खलबली मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दाैड़े और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। तब तक राजेंद्र की माैत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कल्लू, कुन्नू, संदीप और कुलदीप को जिला अस्पताल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि जेसीबी से नाले की खोदाई के बाद राजेंद्र फावड़े से जमीन को समतल कर रहा था। इसी दौरान फैक्टरी की दीवार कमजोर होने से वजह से ढह गई। घायल मजदूर खतरे से बाहर हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घटना मंगलवार शाम करीब 4:40 बजे हुई। औद्योगिक क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। लखनऊ की सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करा रही है। निर्माण कार्य में जिला लखीमपुर खीरी थाना के मानपुर गौतरा निवासी राजेंद्र कुमार (45), सीतापुर जिला हरिगांव थानाक्षेत्र के गांव नारे पुरवा निवासी कल्लू (18), कुन्नू (28), हरिगांव थाने के नंदनिया निवासी संदीप (32), कुलदीप (18) समेत अन्य मजदूर लगे हुए हैं। बंद पड़ी शारदा स्टील फैक्टरी के पीछे जेसीबी से नाले की खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान फैक्टरी की दीवार ढहने से पांचों मजदूर मलबे में दब गए। हादसे से क्षेत्र में खलबली मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दाैड़े और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। तब तक राजेंद्र की माैत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कल्लू, कुन्नू, संदीप और कुलदीप को जिला अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि जेसीबी से नाले की खोदाई के बाद राजेंद्र फावड़े से जमीन को समतल कर रहा था। इसी दौरान फैक्टरी की दीवार कमजोर होने से वजह से ढह गई। घायल मजदूर खतरे से बाहर हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-19-घायल कुलदीप। संवाद- फोटो : 1

फोटो-19-घायल कुलदीप। संवाद- फोटो : 1

फोटो-19-घायल कुलदीप। संवाद- फोटो : 1