{"_id":"695fff6de2ee2d5dd10a35e5","slug":"gangster-action-against-seven-people-including-father-and-son-in-cattle-smuggling-and-theft-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147094-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: पशु तस्करी और चोरी में पिता-पुत्र समेत सात पर गैंगस्टर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: पशु तस्करी और चोरी में पिता-पुत्र समेत सात पर गैंगस्टर कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। पशु तस्करी और चोरी के मामले में पिता-पुत्र समेत सात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इनमें आरोपियों के खिलाफ 12 प्राथमिकी भी दर्ज हैं।
हुसैनगंज पुलिस ने एक साल पहले गोवंश तस्करी के आरोप में थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां निवासी चांदबाबू उर्फ मो. चांद और उसके पुत्र मो. सैफ उर्फ मो. अंजान उर्फ बबलू, साहिबे आलम, उदई सरांय गांव के अनिकेत रैदास तथा मंडासरायं सलेमपुर के हिस्ट्रीशीटर राजन लोधी उर्फ उपेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था।
प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि आरोपियों में चांदबाबू गैंग का लीडर है। हिस्ट्रीशीटर राजन के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती समेत 12 प्राथमिकी दर्ज हैं। बाकियों के खिलाफ गोकशी और पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं।
बिंदकी कोतवाली पुलिस ने लाहौरी निवासी जकी उर्फ छोटेलाल और मुगल रोड के नीरज विश्वकर्मा पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों को डी-98 गैंग में पंजीकृत किया गया है और उनके खिलाफ कई चोरी के मामले दर्ज हैं। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि अपराधियों पर गैंगस्टर की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
हुसैनगंज पुलिस ने एक साल पहले गोवंश तस्करी के आरोप में थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां निवासी चांदबाबू उर्फ मो. चांद और उसके पुत्र मो. सैफ उर्फ मो. अंजान उर्फ बबलू, साहिबे आलम, उदई सरांय गांव के अनिकेत रैदास तथा मंडासरायं सलेमपुर के हिस्ट्रीशीटर राजन लोधी उर्फ उपेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि आरोपियों में चांदबाबू गैंग का लीडर है। हिस्ट्रीशीटर राजन के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती समेत 12 प्राथमिकी दर्ज हैं। बाकियों के खिलाफ गोकशी और पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं।
बिंदकी कोतवाली पुलिस ने लाहौरी निवासी जकी उर्फ छोटेलाल और मुगल रोड के नीरज विश्वकर्मा पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों को डी-98 गैंग में पंजीकृत किया गया है और उनके खिलाफ कई चोरी के मामले दर्ज हैं। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि अपराधियों पर गैंगस्टर की प्राथमिकी दर्ज की गई है।