{"_id":"6951840fc0cdb3185d0cc0ed","slug":"fog-slowed-down-highway-speeds-and-cold-westerly-winds-increased-the-melting-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-146422-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कोहरे ने थामी हाईवे की रफ्तार, सर्द पछुआ हवा से बढ़ी गलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कोहरे ने थामी हाईवे की रफ्तार, सर्द पछुआ हवा से बढ़ी गलन
विज्ञापन
फोटो-21-कोहरे की धुंध में रेलवे स्टेशन से गुजरती सुपरफास्ट ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। घने कोहरे के चलते रविवार को कानपुर-प्रयागराज और बांदा-कानपुर हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। खासकर भारी वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद चली सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन और बढ़ गई। पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सर्द हवा चलने से अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। शनिवार रात से ही कोहरा छाया रहा। रविवार सुबह शहरी क्षेत्रों में कोहरे का असर कम रहा लेकिन हाईवे पर वाहन चालक लाइट जलाकर सफर करते नजर आए।
गलन के चलते लोग ठिठुरते दिखे। लोग जगह-जगह आग जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। मौसम वैज्ञानिक डॉ. वसीम खान ने बताया कि पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ी है और अगले एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है।
रीवा एक्सप्रेस और सूबेदारगंज स्पेशल 10 घंटे लेट
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आया। सिराथू से प्रयागराज, मानिकपुर और सतना होते हुए रीवा जाने वाली ट्रेन संख्या 12428 रीवा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 04116 सूबेदारगंज स्पेशल 10-10 घंटे की देरी से चलीं।
ट्रेन संख्या 20434 जम्मू मेल पांच घंटे और 14118 कालिंदी एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चली। 12506 नॉर्थईस्ट सुपरफास्ट, नेताजी एक्सप्रेस, जम्मूतवी और महानंदा एक्सप्रेस करीब दो-दो घंटे देरी से संचालित हुईं।
ट्रेनों के विलंब से यात्री परेशान रहे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर यात्री कड़ाके की ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। स्टेशन अधीक्षक जयनाथ यादव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
Trending Videos
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। शनिवार रात से ही कोहरा छाया रहा। रविवार सुबह शहरी क्षेत्रों में कोहरे का असर कम रहा लेकिन हाईवे पर वाहन चालक लाइट जलाकर सफर करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलन के चलते लोग ठिठुरते दिखे। लोग जगह-जगह आग जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। मौसम वैज्ञानिक डॉ. वसीम खान ने बताया कि पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ी है और अगले एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है।
रीवा एक्सप्रेस और सूबेदारगंज स्पेशल 10 घंटे लेट
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आया। सिराथू से प्रयागराज, मानिकपुर और सतना होते हुए रीवा जाने वाली ट्रेन संख्या 12428 रीवा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 04116 सूबेदारगंज स्पेशल 10-10 घंटे की देरी से चलीं।
ट्रेन संख्या 20434 जम्मू मेल पांच घंटे और 14118 कालिंदी एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चली। 12506 नॉर्थईस्ट सुपरफास्ट, नेताजी एक्सप्रेस, जम्मूतवी और महानंदा एक्सप्रेस करीब दो-दो घंटे देरी से संचालित हुईं।
ट्रेनों के विलंब से यात्री परेशान रहे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर यात्री कड़ाके की ठंड में ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। स्टेशन अधीक्षक जयनाथ यादव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

फोटो-21-कोहरे की धुंध में रेलवे स्टेशन से गुजरती सुपरफास्ट ट्रेन। संवाद
