{"_id":"68cc54f7a35bded6ea0be324","slug":"sukanya-scheme-passbooks-go-missing-post-office-official-accused-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-140994-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सुकन्या योजना की पासबुकें गायब, डाकघर अधिकारी पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सुकन्या योजना की पासबुकें गायब, डाकघर अधिकारी पर आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। ग्राम सनगांव के उपभोक्ताओं ने डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य खातों में जमा राशि को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि एक डाकघर अधिकारी ने उनकी पासबुकें यह कहकर जमा कराईं कि फतेहपुर प्रधान डाकघर में खातों की जांच होनी है, लेकिन उसके बाद से पासबुकों का कोई अता-पता नहीं है।
डाक अधीक्षक रोहित असवार के नाम जारी शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पुत्रियों के जन्म के बाद सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए थे। कई लोगों ने आरडी और एसबी खाते भी खुलवाए थे, जिनमें वे नियमित रूप से जमा कर रहे थे। यह प्रक्रिया पिछले 10 वर्षों से चल रही थी।
अप्रैल माह में संबंधित अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं की पासबुकें यह कहकर जमा कराईं कि जांच के लिए फतेहपुर भेजी जानी हैं। लेकिन इसके बाद से न तो पासबुक मिलीं, न ही कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाई है। डाकघर और प्रधान डाकघर के अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
नाराज उपभोक्ताओं ने डाक अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर केस दर्ज कराने और जमा धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में रोहित कुमार, मोहम्मद वकील, नसीम, रामपाल, सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य शामिल हैं। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीमुद्दीन पप्पू ने बताया कि इस संबंध में डाक अधीक्षक को पत्र सौंपा गया है।

डाक अधीक्षक रोहित असवार के नाम जारी शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पुत्रियों के जन्म के बाद सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए थे। कई लोगों ने आरडी और एसबी खाते भी खुलवाए थे, जिनमें वे नियमित रूप से जमा कर रहे थे। यह प्रक्रिया पिछले 10 वर्षों से चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अप्रैल माह में संबंधित अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं की पासबुकें यह कहकर जमा कराईं कि जांच के लिए फतेहपुर भेजी जानी हैं। लेकिन इसके बाद से न तो पासबुक मिलीं, न ही कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाई है। डाकघर और प्रधान डाकघर के अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
नाराज उपभोक्ताओं ने डाक अधीक्षक से पूरे मामले की जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर केस दर्ज कराने और जमा धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में रोहित कुमार, मोहम्मद वकील, नसीम, रामपाल, सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य शामिल हैं। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीमुद्दीन पप्पू ने बताया कि इस संबंध में डाक अधीक्षक को पत्र सौंपा गया है।