Fatehpur News: दामाद संग कलक्ट्रेट पहुंचे ससुर ने पेट्रोल डाल की आत्मदाह की कोशिश
किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव निवासी दीपक यादव ट्रक चालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी उर्मिला देवी, बड़ी बेटी रूबी पत्नी अंकित, छोटी पुत्री रंजना देवी और बड़ी बेटी की तीन साल की पुत्री भवानी देवी के साथ 25 अक्तूबर की दोपहर घर से निकली थी। तब से उनका कुछ पता नहीं है।
गांव के दो लोग परिवार को शहर के गाजीपुर बस स्टैंड छोड़कर लौटे थे। रूबी की ससुराल मठेठा गांव में है। वह लापता होने के दिन ही मायके आई थी। पुलिस ने दीपक की सूचना पर चारों की गुमशुदगी दर्ज की थी।
मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध होकर दीपक यादव अपने दामाद अंकित के साथ मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम की गाड़ी ख्रड़ी करने वाले स्थान पर दीपक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया।
यह देखकर पुलिस कर्मी दौड़े और तुरंत पेट्रोल से भीगे कपड़े उतरवाए। सीओ सिटी गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे। दीपक और उनके दामाद अंकित ने किशनपुर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि परिवार को छोड़कर आने वाले गांव के दो युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे।
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। घटना में दोनों युवकों के साथ पूर्व विधायक का भतीजा व दो अन्य लोग शामिल हैं। पूर्व विधायक के प्रभाव की वजह से उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
ट्रक चालक होने के कारण वह काम के सिलसिले से बाहर रहते थे। पूरा परिवार गायब है। उनके घर में कोई नहीं बचा है। थाना पुलिस उल्टा बोल रही कि वह लोग मारपीट करते हैं। इसी वजह से परिवार चला गया है। करीब चार साल से उनका बेटा भी गायब है।
सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में दीपक यादव ने स्वयं को आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पत्नी, बेटियों और नातिन के संबंध में किशनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज है। सभी की तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि वह छोड़ने गए थे। दोनों बहनों ने परिवारों से बातचीत भी की है। लापता परिवार की अंतिम लोकेशन पुणे में मिली है। वह परिवार से नाराजगी के चलते गई हैं।

फोटो-17-ज्वलनशील पदार्थ से गीले कपड़ों को उतारती पुलिस। वीडियो ग्रैब- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर लौकाही में एसएसबी द्वारा पकड़ी गई 47 बोरी यूरिया खाद।

फोटो-17-ज्वलनशील पदार्थ से गीले कपड़ों को उतारती पुलिस। वीडियो ग्रैब- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर लौकाही में एसएसबी द्वारा पकड़ी गई 47 बोरी यूरिया खाद।

फोटो-17-ज्वलनशील पदार्थ से गीले कपड़ों को उतारती पुलिस। वीडियो ग्रैब- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर लौकाही में एसएसबी द्वारा पकड़ी गई 47 बोरी यूरिया खाद।

फोटो-17-ज्वलनशील पदार्थ से गीले कपड़ों को उतारती पुलिस। वीडियो ग्रैब- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर लौकाही में एसएसबी द्वारा पकड़ी गई 47 बोरी यूरिया खाद।

फोटो-17-ज्वलनशील पदार्थ से गीले कपड़ों को उतारती पुलिस। वीडियो ग्रैब- फोटो : भारत-नेपाल सीमा पर लौकाही में एसएसबी द्वारा पकड़ी गई 47 बोरी यूरिया खाद।