{"_id":"6901cab72e96ae73750fe309","slug":"accident-two-brothers-among-three-injured-on-agra-highway-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा हाईवे पर रफ्तार का कहर, दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर...एक की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा हाईवे पर रफ्तार का कहर, दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर...एक की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा हाईवे पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में आगरा हाईवे पर बन्ना कट के पास दो बाईकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाला युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए था, दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे।
घटना सुबह 9:30 बजे करीब की है। थाना पचोखरा के गांव कोटकी निवासी 51 वर्षीय राजाराम बघेल अपनी बाइक से बन्ना गांव की ओर से घर लौट रहा था। उसकी बाइक बना कट पर हाईवे पर पहुंची, तभी तेज गति से जा रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राजाराम सहित दूसरी बाइक पर सवार आकाश निवासी नगला सिंघोली जिला हाथरस हरी बाबू निवासी बड़ा कुआं थाना टूंडला व अभिषेक निवासी थाना सिंघोली, हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक हेलमेट नहीं लगाया था, वहीं, दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है।
घटना सुबह 9:30 बजे करीब की है। थाना पचोखरा के गांव कोटकी निवासी 51 वर्षीय राजाराम बघेल अपनी बाइक से बन्ना गांव की ओर से घर लौट रहा था। उसकी बाइक बना कट पर हाईवे पर पहुंची, तभी तेज गति से जा रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राजाराम सहित दूसरी बाइक पर सवार आकाश निवासी नगला सिंघोली जिला हाथरस हरी बाबू निवासी बड़ा कुआं थाना टूंडला व अभिषेक निवासी थाना सिंघोली, हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक हेलमेट नहीं लगाया था, वहीं, दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है।