{"_id":"6900d37d8f119240370101cc","slug":"deled-exam-paper-material-arrived-candidates-happy-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-159471-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएलएड परीक्षा: पेपर आया सामान, परीक्षार्थी हुए खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएलएड परीक्षा: पेपर आया सामान, परीक्षार्थी हुए खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 28 Oct 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
- 18 केंद्रों पर तीन पालियों में 5586 ने दी डीएलएड की परीक्षा
- 771 ने छोड़ी परीक्षा, डायट का सचल दल करता रहा निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। डीएलएड की परीक्षाएं मंगलवार को दूसरे दिन 18 केंद्रों पर तीन पालियों में हुई परीक्षा में 5512 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 771 ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। डायट का सचल दल परीक्षा की निगरानी करता रहा। परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर आसान रहा।
डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण का डिप्लोमा कोर्स है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।
पहली पाली में छात्रों सुबह 10 से 11 बजे तक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की विज्ञान और दूसरी पाली में 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और तीसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 6283 छात्रों में 5512 ने परीक्षा दी, 771 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 5586 उपस्थित रहे, 607 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं तीसरी पाली में पंजीकृत 5977 छात्रों में 5390 उपस्थित, 587 ने परीक्षा छोड़ी।
डायट प्राचार्य ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल निगरानी के साथ भ्रमणशील रहे। डायट टीम ने एमजी कॉलेज, दाऊदयाल कॉलेज का निरीक्षण किया। दाऊदयाल कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा दीप्ति शर्मा ने बताया कि पेपर आसान आ रहे हैं। जो कोर्स में था, वही प्रश्न पत्र में आए हैं। एमजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्र राजेश ने बताया कि पेपर आसान है, लेकिन लंबा बहुत आ रहा है। जो समय मिलता है, वह भी कम हो रहा है। हालांकि पेपर काफी अच्छा गया।
- 771 ने छोड़ी परीक्षा, डायट का सचल दल करता रहा निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। डीएलएड की परीक्षाएं मंगलवार को दूसरे दिन 18 केंद्रों पर तीन पालियों में हुई परीक्षा में 5512 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 771 ने परीक्षा छोड़ दी। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। डायट का सचल दल परीक्षा की निगरानी करता रहा। परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर आसान रहा।
डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण का डिप्लोमा कोर्स है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली पाली में छात्रों सुबह 10 से 11 बजे तक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की विज्ञान और दूसरी पाली में 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और तीसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 6283 छात्रों में 5512 ने परीक्षा दी, 771 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 5586 उपस्थित रहे, 607 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं तीसरी पाली में पंजीकृत 5977 छात्रों में 5390 उपस्थित, 587 ने परीक्षा छोड़ी।
डायट प्राचार्य ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल निगरानी के साथ भ्रमणशील रहे। डायट टीम ने एमजी कॉलेज, दाऊदयाल कॉलेज का निरीक्षण किया। दाऊदयाल कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा दीप्ति शर्मा ने बताया कि पेपर आसान आ रहे हैं। जो कोर्स में था, वही प्रश्न पत्र में आए हैं। एमजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्र राजेश ने बताया कि पेपर आसान है, लेकिन लंबा बहुत आ रहा है। जो समय मिलता है, वह भी कम हो रहा है। हालांकि पेपर काफी अच्छा गया।