{"_id":"690a640ef8019ab19c02e1b0","slug":"blo-rushed-to-correct-voter-list-firozabad-news-c-169-1-mt11005-159962-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए दौड़े बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए दौड़े बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए जिले में 21 साल बाद मंगलवार से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में विधानसभा चुनाव की 19 लाख से अधिक मतदाता वाली सूची में से डुप्लीकेट, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाकर एक शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी। 2053 बीएलओ इस कार्य में लगाए गए हैं। पहले दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ पहुंचे। एन्यूमरेशन फार्म मतदाताओं को उपलब्धता के आधार पर दिए गए।
एडीएम वित्त एवं राजस्व विशु राजा ने बताया कि यह अभियान 7 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगा। बीएलओ हर मतदाता से संपर्क करेंगे, उन्हें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे और प्रपत्र भरने में मदद करेंगे। बीएलओ को निर्देश हैं कि उन्हें हर दिन कम से कम 50 मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने होंगे। जो घर बंद या ताला लगा मिलेगा, वहां स्लिप डालकर कम से कम तीन बार दौरा करना होगा। वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और अन्य आशक्त मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं होने दें।
महत्वपूर्ण तिथियां
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र देंगे
9 दिसंबर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन
9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी
9 दिसंबर से 31 जनवरी तक दावों, आपत्तियों पर सुनवाई एवं सत्यापन
7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
इतना संख्या लगाया गया
- 2053 बीएलओ लगाए गए हैं
- 206 सुपरवाइजर बनाए गए हैं
- सभी एसडीएम को ईआरओ बनाया गया है
- तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, एबीएसए, बीडीओ को एईआरओ नियुक्त किया गया है
यहां कर सकते हैं शिकायत
दावे और आपत्तियों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा निर्णय लिया जाएगा। यदि कोई नागरिक इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के पास की सकती है। द्वितीय अपील प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की जा सकती है।
गणना प्रपत्र छपाई का काम जारी, पहले दिन 250 बूथ के दिए गए
पहले दिन यानी मंगलवार को गणना प्रपत्र 250 बूथ के मतदाताओं के ही छप सके। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि प्रिंटिंग का काम अभी भी जारी है। जयपुर से ए-4 साइज के पेपर की खरीद की गई। इन पर गणना प्रपत्र की छपाई कराई जा रही है। जल्द ही सभी बीएलओ को यह उनकी मतदाता सूची के अनुसार उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
Trending Videos
एडीएम वित्त एवं राजस्व विशु राजा ने बताया कि यह अभियान 7 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगा। बीएलओ हर मतदाता से संपर्क करेंगे, उन्हें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे और प्रपत्र भरने में मदद करेंगे। बीएलओ को निर्देश हैं कि उन्हें हर दिन कम से कम 50 मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने होंगे। जो घर बंद या ताला लगा मिलेगा, वहां स्लिप डालकर कम से कम तीन बार दौरा करना होगा। वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और अन्य आशक्त मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं होने दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महत्वपूर्ण तिथियां
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र देंगे
9 दिसंबर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन
9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी
9 दिसंबर से 31 जनवरी तक दावों, आपत्तियों पर सुनवाई एवं सत्यापन
7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
इतना संख्या लगाया गया
- 2053 बीएलओ लगाए गए हैं
- 206 सुपरवाइजर बनाए गए हैं
- सभी एसडीएम को ईआरओ बनाया गया है
- तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, एबीएसए, बीडीओ को एईआरओ नियुक्त किया गया है
यहां कर सकते हैं शिकायत
दावे और आपत्तियों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा निर्णय लिया जाएगा। यदि कोई नागरिक इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के पास की सकती है। द्वितीय अपील प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की जा सकती है।
गणना प्रपत्र छपाई का काम जारी, पहले दिन 250 बूथ के दिए गए
पहले दिन यानी मंगलवार को गणना प्रपत्र 250 बूथ के मतदाताओं के ही छप सके। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि प्रिंटिंग का काम अभी भी जारी है। जयपुर से ए-4 साइज के पेपर की खरीद की गई। इन पर गणना प्रपत्र की छपाई कराई जा रही है। जल्द ही सभी बीएलओ को यह उनकी मतदाता सूची के अनुसार उपलब्ध करा दिए जाएंगे।