{"_id":"693ef7523cc4287cd70f3c7b","slug":"broker-type-people-are-spoiling-the-image-of-the-bangle-business-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-163033-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: दलाल किस्म के लोग चूड़ी कारोबार की छवि कर रहे खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: दलाल किस्म के लोग चूड़ी कारोबार की छवि कर रहे खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
बैठक में मौजूद चूड़ी कारोबारी और दुकानदार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। चूड़ी बाजार में सक्रिय दलाल किस्म के लोगों पर अंकुश के लिए कारोबारियों ने रणनीति बनाई। इस दौरान चूड़ी कारोबारियों की समस्याओं के निदान पर विचार-विमर्श किया गया।
चूड़ी व्यापारियों की एक बैठक रविवार को आलम बैगिंल स्टोर पर आयोजित की गई। जफर आलम ने बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन उमर फारूक ने किया। चूड़ी दुकानदार धीरज गुप्ता और मोहसिम आलम ने कहा कि इन दिनों चूड़ी बाजारों में दलाल किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं। दलाल किस्म के लोग बाहर से आने वाले व्यापारियों से आर्डर व एडवांस लेकर घटिया किस्म का माल सप्लाई कर देते हैं। इससे शहर के चूड़ी कारोबारियों की छवि बिगड़ रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक अग्रवाल, महमूद वारसी, अनूप कुमार, रोहित अग्रवाल एवं खालिद जमाल मौजूद रहे।
Trending Videos
फिरोजाबाद। चूड़ी बाजार में सक्रिय दलाल किस्म के लोगों पर अंकुश के लिए कारोबारियों ने रणनीति बनाई। इस दौरान चूड़ी कारोबारियों की समस्याओं के निदान पर विचार-विमर्श किया गया।
चूड़ी व्यापारियों की एक बैठक रविवार को आलम बैगिंल स्टोर पर आयोजित की गई। जफर आलम ने बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन उमर फारूक ने किया। चूड़ी दुकानदार धीरज गुप्ता और मोहसिम आलम ने कहा कि इन दिनों चूड़ी बाजारों में दलाल किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं। दलाल किस्म के लोग बाहर से आने वाले व्यापारियों से आर्डर व एडवांस लेकर घटिया किस्म का माल सप्लाई कर देते हैं। इससे शहर के चूड़ी कारोबारियों की छवि बिगड़ रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक अग्रवाल, महमूद वारसी, अनूप कुमार, रोहित अग्रवाल एवं खालिद जमाल मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन