{"_id":"693ef7ab92433883b504e558","slug":"seven-people-including-a-woman-arrested-for-embezzling-crores-of-rupees-from-tundla-sub-post-office-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-163023-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: टूंडला के उप डाकघर में हुए करोड़ों के गबन में युवती सहित सात गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: टूंडला के उप डाकघर में हुए करोड़ों के गबन में युवती सहित सात गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
टूंडला में गिरफ्तार करोड़ों के गमन में उप डाकघर के सहयोगी कर्मचारीपुलिस
विज्ञापन
टूंडला। शहर के उप डाकघर में हुए 2.67 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित सात सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करोड़ों के गबन के मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उपमंडल फिरोजाबाद डाकघर के सहायक अधीक्षक अजय दुबे ने एक जनवरी 2023 से 9 अप्रैल 2024 के बीच टूंडला के तीन उप डाकघरों से दो करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये गबन होने की टूंडला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विभागीय जांच के उपरांत प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि प्रकाश राठौर निवासी टापाखुर्द, कोटला रोड, थाना उत्तर, फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद प्रकाश में आए अन्य आरोपियाें की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 10:15 बजे गांव चुल्हावली और गांव अलावलपुर मोड़ के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार तोमर निवासी बांस ताली थाना एत्मादपुर आगरा, कुलदीप निवासी गांव टीकरी थाना नगला सिंघी, टूंडला, संदीप पचौरी निवासी गांव चुल्हावली, टूंडला, सौरभ कुमार निवासी गांव मोहम्मदाबाद, टूंडला, तरुण कुमार निवासी सम्राट नगर, प्रशांत कुमार निवासी नगला मस्जिद टूंडला, अंकिता कुमारी निवासी जसवंतपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार सात आरोपियों के जिस तरह खातों में लाखों रुपया ट्रांसफर किया गया था। ठीक उसी प्रकार उक्त लोगों ने अन्य के खातों में रुपया ट्रांसफर किया है। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। प्रकाश में आने वाले ऐसे लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
Trending Videos
उपमंडल फिरोजाबाद डाकघर के सहायक अधीक्षक अजय दुबे ने एक जनवरी 2023 से 9 अप्रैल 2024 के बीच टूंडला के तीन उप डाकघरों से दो करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये गबन होने की टूंडला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विभागीय जांच के उपरांत प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि प्रकाश राठौर निवासी टापाखुर्द, कोटला रोड, थाना उत्तर, फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद प्रकाश में आए अन्य आरोपियाें की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 10:15 बजे गांव चुल्हावली और गांव अलावलपुर मोड़ के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार तोमर निवासी बांस ताली थाना एत्मादपुर आगरा, कुलदीप निवासी गांव टीकरी थाना नगला सिंघी, टूंडला, संदीप पचौरी निवासी गांव चुल्हावली, टूंडला, सौरभ कुमार निवासी गांव मोहम्मदाबाद, टूंडला, तरुण कुमार निवासी सम्राट नगर, प्रशांत कुमार निवासी नगला मस्जिद टूंडला, अंकिता कुमारी निवासी जसवंतपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार सात आरोपियों के जिस तरह खातों में लाखों रुपया ट्रांसफर किया गया था। ठीक उसी प्रकार उक्त लोगों ने अन्य के खातों में रुपया ट्रांसफर किया है। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। प्रकाश में आने वाले ऐसे लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।