{"_id":"693efa1ef98cf9169209479b","slug":"cash-taken-from-a-womans-purse-while-travelling-in-a-bus-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-163022-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बस में सफर कर रही महिला के पर्स से निकाली नकदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बस में सफर कर रही महिला के पर्स से निकाली नकदी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
शिकोहाबाद। बस में सफर कर रही महिला के पर्स से 3500 रुपये किसी व्यक्ति ने निकाल लिये। बस में तकनीकी कमी आने के चलते उसे शिकोहाबाद डिपो पर लाया गया। जहां महिला को पर्स से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की शिकायत डायल-112 पर दर्ज कराई है।
रविवार को बल्लभगढ़ से इटावा जा रही सैफई डिपो की बस जब फिरोजाबाद पहुंची, तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में 8 सवारियां दूसरी बस में भेज दी गईं। जबकि अन्य सवारियों को शिकोहाबाद किसी तरह बस के साथ ही लाया गया। इस बस को चालक रामानंद चला रहे थे। जिसमें परिचालक के रूप में प्रतिज्ञा सिंह तैनात थी। इसी बस में महिला यात्री विनीता देवी निवासी रामगढ़ थाना विधूना जिला औरेया सफर कर रही थी। उसका आरोप है कि उसने पर्स को अपनी सीट पर रखा था। उसमें से किसी ने 3500 रुपये निकाल लिये। बस जब शिकोहाबाद डिपो पर लाकर रोकी गई। तब उसे रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। गनीमत रही कि पर्स में रखे आभूषण बच गए। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत डायल-112 पर दर्ज कराई। पुलिस डिपो पर पहुंची। महिला ने इस घटना की तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि हमारे थाने पर इस तरह की कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Trending Videos
रविवार को बल्लभगढ़ से इटावा जा रही सैफई डिपो की बस जब फिरोजाबाद पहुंची, तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में 8 सवारियां दूसरी बस में भेज दी गईं। जबकि अन्य सवारियों को शिकोहाबाद किसी तरह बस के साथ ही लाया गया। इस बस को चालक रामानंद चला रहे थे। जिसमें परिचालक के रूप में प्रतिज्ञा सिंह तैनात थी। इसी बस में महिला यात्री विनीता देवी निवासी रामगढ़ थाना विधूना जिला औरेया सफर कर रही थी। उसका आरोप है कि उसने पर्स को अपनी सीट पर रखा था। उसमें से किसी ने 3500 रुपये निकाल लिये। बस जब शिकोहाबाद डिपो पर लाकर रोकी गई। तब उसे रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। गनीमत रही कि पर्स में रखे आभूषण बच गए। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत डायल-112 पर दर्ज कराई। पुलिस डिपो पर पहुंची। महिला ने इस घटना की तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि हमारे थाने पर इस तरह की कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन