{"_id":"690c429448f1f5a3ce03e11d","slug":"crpf-jawan-marries-woman-in-court-exploits-her-beats-for-not-supporting-in-case-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शादीशुदा CRPF जवान से प्यार की सजा, युवती ने की उससे दूसरी शादी, फिर जो हुआ....जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादीशुदा CRPF जवान से प्यार की सजा, युवती ने की उससे दूसरी शादी, फिर जो हुआ....जीते जी मर गई वो
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:09 PM IST
सार
सीआरपीएफ जवान ने शिकोहाबाद की रहने वाली युवती को प्यार के जाल में फंसाया। वो पहले से शादीशुदा है। उसने युवती को भरोसा दिया कि पहली पत्नी से तलाक ले लेगा। इसके बाद उससे दिल्ली ले जाकर कोर्ट में शादी कर ली। अब आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : ai generated
विज्ञापन
विस्तार
सीआरपीएफ में तैनात जवान ने पहली पत्नी से तलाक होने का भरोसा दिलाकर युवती को दिल्ली कोर्ट ले जाकर दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ था। जिसमें पीड़िता ने आरोपी के पक्ष में बयान नहीं दिये। इससे नाराज आरोपी ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए उसे व उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने थाना शिकोहाबाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकोहाबाद की एक काॅलोनी में रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सिकेहरा निवासी अभिषेक कुमार से था। आरोपी सीआरपीएफ में 176 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स बारीकोडा बडगाम जम्मू-कश्मीर में तैनात है। पीड़िता ने दो वर्ष पूर्व आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा न्यायालय में दायर किया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तारीख पड़ने के कारण पीड़िता से दोबारा फोन पर बातचीत की। पीड़िता को अपनी पहली पत्नी आरती यादव, जोकि पुलिस में तैनात है, उससे न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय से तलाक होने का भरोसा दिलाया।
पीड़िता को शादी का प्रलोभन दिया। आरोप है कि आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में पीड़िता से गत 1 जुलाई 2025 को शादी की। इसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ले जाकर गत 4 जुलाई को शादी को रजिस्टर्ड कराया। शादी के बाद 5 जुलाई तक पीड़िता के साथ उसके घर शिकोहाबाद रहा। इस बीच पीड़िता से कई बार शारीरिक सम्बंध बनाए। शादी के बावजूद पीड़िता को अपनी पहली पत्नी से तलाक के कागजात नहीं दिखाए। इसके चलते पीड़िता ने कोर्ट में आरोपी के पक्ष में अपने बयान नहीं दिए।
जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे व उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को मुकदमे के गवाहों ने किसी तरह बचाया। आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी जवान की तलाश तथा मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शिकोहाबाद की एक काॅलोनी में रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सिकेहरा निवासी अभिषेक कुमार से था। आरोपी सीआरपीएफ में 176 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स बारीकोडा बडगाम जम्मू-कश्मीर में तैनात है। पीड़िता ने दो वर्ष पूर्व आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा न्यायालय में दायर किया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तारीख पड़ने के कारण पीड़िता से दोबारा फोन पर बातचीत की। पीड़िता को अपनी पहली पत्नी आरती यादव, जोकि पुलिस में तैनात है, उससे न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय से तलाक होने का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता को शादी का प्रलोभन दिया। आरोप है कि आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में पीड़िता से गत 1 जुलाई 2025 को शादी की। इसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ले जाकर गत 4 जुलाई को शादी को रजिस्टर्ड कराया। शादी के बाद 5 जुलाई तक पीड़िता के साथ उसके घर शिकोहाबाद रहा। इस बीच पीड़िता से कई बार शारीरिक सम्बंध बनाए। शादी के बावजूद पीड़िता को अपनी पहली पत्नी से तलाक के कागजात नहीं दिखाए। इसके चलते पीड़िता ने कोर्ट में आरोपी के पक्ष में अपने बयान नहीं दिए।
जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे व उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को मुकदमे के गवाहों ने किसी तरह बचाया। आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी जवान की तलाश तथा मामले की जांच की जा रही है।