{"_id":"690c3e3e0c0ddbc658045699","slug":"wedding-turns-into-battlefield-in-firozabad-chairs-fly-fists-clash-police-intervene-to-complete-ceremony-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जयमाला के बाद बवाल...दूल्हा-दुल्हन पक्ष में बीच सड़क पर हुई मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस; फिर हुए सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जयमाला के बाद बवाल...दूल्हा-दुल्हन पक्ष में बीच सड़क पर हुई मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस; फिर हुए सात फेरे
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:50 AM IST
सार
फिरोजाबाद में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पुलिस तक बुलानी पड़ गई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके बाद सात फेरे हुए।
विज्ञापन
शादी समारोह में मारपीट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल आईएस में बुधवार रात शादी समारोह के दौरान लड़का और लड़की पक्ष आपस में भिड़ गए। सगाई की रस्म के दौरान किसी मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दिल्ली से बरात आई थी। दोनों पक्ष के बीच विवाह समारोह चल रहा था। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लात-घूंसे चले और होटल परिसर के अंदर कुर्सियां हवा में उड़ाई गईं। दोनों पक्ष सड़कों पर उतर आए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाद किसी रस्म को लेकर शुरू हुआ था।
किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर (शिकायत) नहीं दी गई है। पुलिस के हस्तक्षेप और दोनों परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद विवाद को सुलझा लिया गया और रात में शादी समारोह संपन्न करा दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में देर रात तक गहमा-गहमी बनी रही।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की दिल्ली से बरात आई थी। दोनों पक्ष के बीच विवाह समारोह चल रहा था। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लात-घूंसे चले और होटल परिसर के अंदर कुर्सियां हवा में उड़ाई गईं। दोनों पक्ष सड़कों पर उतर आए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाद किसी रस्म को लेकर शुरू हुआ था।
किसी भी पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर (शिकायत) नहीं दी गई है। पुलिस के हस्तक्षेप और दोनों परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद विवाद को सुलझा लिया गया और रात में शादी समारोह संपन्न करा दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में देर रात तक गहमा-गहमी बनी रही।