{"_id":"6948fc6b95d2bfeba8017f97","slug":"firozabad-murder-case-solved-main-accused-arrested-two-associates-absconding-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाली देने पर दी मौत: मफलर से गला घोंटकर हत्या, इसलिए मंदिर की कोठरी में छिपाई लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाली देने पर दी मौत: मफलर से गला घोंटकर हत्या, इसलिए मंदिर की कोठरी में छिपाई लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने छुटकू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्ताार कर लिया है। उसके फरार दो साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना एका पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रेमशंकर उर्फ छुटकू हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी क्षेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं।
एसपी देहात अनुज चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को नगला भारा निवासी प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त क्षेत्रपाल (निवासी सुजायतपुर) ने पूछताछ में कबूला कि प्रेमशंकर अक्सर शराब पीकर राहगीरों के साथ गाली-गलौज करता था। घटना वाले दिन भी प्रेमशंकर ने क्षेत्रपाल और उसके साथियों को भद्दी गालियां दी थीं। इसी बात से आक्रोशित होकर क्षेत्रपाल, विजेंद्र और गजराज ने मिलकर उसे पीटा और मफलर से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। पुलिस फरार आरोपी विजेंद्र सिंह और गजराज की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसपी देहात ने विश्वास जताया है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
जानवरों ने आंखें क्षतिग्रस्त की थीं
आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव के पास खेतों में बने एक मंदिर की कोठरी में डाल दिया था। कई दिनों बाद शव मिलने के कारण जानवरों ने मृतक की आंखें भी क्षतिग्रस्त कर दी थीं। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पांडेय ने टीम के साथ घेराबंदी कर क्षेत्रपाल को धारूपुल के समीप नहर की पटरी से गिरफ्तार किया।
Trending Videos
एसपी देहात अनुज चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को नगला भारा निवासी प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त क्षेत्रपाल (निवासी सुजायतपुर) ने पूछताछ में कबूला कि प्रेमशंकर अक्सर शराब पीकर राहगीरों के साथ गाली-गलौज करता था। घटना वाले दिन भी प्रेमशंकर ने क्षेत्रपाल और उसके साथियों को भद्दी गालियां दी थीं। इसी बात से आक्रोशित होकर क्षेत्रपाल, विजेंद्र और गजराज ने मिलकर उसे पीटा और मफलर से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। पुलिस फरार आरोपी विजेंद्र सिंह और गजराज की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसपी देहात ने विश्वास जताया है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानवरों ने आंखें क्षतिग्रस्त की थीं
आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव के पास खेतों में बने एक मंदिर की कोठरी में डाल दिया था। कई दिनों बाद शव मिलने के कारण जानवरों ने मृतक की आंखें भी क्षतिग्रस्त कर दी थीं। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पांडेय ने टीम के साथ घेराबंदी कर क्षेत्रपाल को धारूपुल के समीप नहर की पटरी से गिरफ्तार किया।
