{"_id":"693b2df3048355a8120f4572","slug":"firozabad-news-teen-blackmailing-firozabad-news-c-169-1-mt11005-162779-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: डीजे पर डांस कर किशोरी को किया प्रभावित, मां के गहने तक बिकवाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: डीजे पर डांस कर किशोरी को किया प्रभावित, मां के गहने तक बिकवाए
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। प्यार, झांसे और ब्लैकमेलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना दक्षिण क्षेत्र के भीमनगर के रहने वाले 10वीं कक्षा के एक छात्र ने एक शादी समारोह में डीजे पर डांस कर 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को प्रभावित कर लिया। झांसे में लेकर उसकी अश्लील वीडियो, फोटो ले लिए। इसके बाद ब्लैकमेल कर छह माह तक किशोरी से उसकी मां के गहने और रुपये ऐंठता रहा। मामला संज्ञान में आने पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया।
किशोर करीब छह महीने से किशोरी के संपर्क में था। किशोर ने किशोरी को डीजे पर डांस कर प्रभावित किया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। किशोरी के साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियो ले लिए। पीड़िता के पिता ने बताया कि अंतरंग फोटो और वीडियो के आधार पर किशोर बेटी को लगातार ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग के दबाव में आकर किशोरी घर से रुपये और गहने चुराकर किशोर को देने लगी। किशोरी ने अपनी मां के गहने तक बिकवा दिए। जब घर से लगातार रुपये और गहने गायब होने लगे, तो परिजन को शक हुआ। सख्ती से पूछने पर किशोरी ने अपने परिवार के सामने फोटो और वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किए जाने की पूरी सच्चाई रख दी। परिजन की ओर से थाना दक्षिण में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। 9 दिसंबर को दर्ज हुई इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। गहनों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है।
सतर्क रहें अभिभावक, बच्चों की हरकतों पर रखें नजर
इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस घटना ने अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों और दोस्ती पर निगरानी रखने के लिए गंभीर चेतावनी दी है। अभिभावकों को जरूरत है कि वह अपने बच्चों की गतिविधि पर निगाह रखें और बच्चों के किशोरावस्था में होने पर उनके साथ दोस्ताना माहौल कर हरेक बात पता करने की कोशिश करें।
Trending Videos
किशोर करीब छह महीने से किशोरी के संपर्क में था। किशोर ने किशोरी को डीजे पर डांस कर प्रभावित किया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। किशोरी के साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियो ले लिए। पीड़िता के पिता ने बताया कि अंतरंग फोटो और वीडियो के आधार पर किशोर बेटी को लगातार ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग के दबाव में आकर किशोरी घर से रुपये और गहने चुराकर किशोर को देने लगी। किशोरी ने अपनी मां के गहने तक बिकवा दिए। जब घर से लगातार रुपये और गहने गायब होने लगे, तो परिजन को शक हुआ। सख्ती से पूछने पर किशोरी ने अपने परिवार के सामने फोटो और वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किए जाने की पूरी सच्चाई रख दी। परिजन की ओर से थाना दक्षिण में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। 9 दिसंबर को दर्ज हुई इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। गहनों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतर्क रहें अभिभावक, बच्चों की हरकतों पर रखें नजर
इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस घटना ने अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों और दोस्ती पर निगरानी रखने के लिए गंभीर चेतावनी दी है। अभिभावकों को जरूरत है कि वह अपने बच्चों की गतिविधि पर निगाह रखें और बच्चों के किशोरावस्था में होने पर उनके साथ दोस्ताना माहौल कर हरेक बात पता करने की कोशिश करें।