{"_id":"6954d1852057aaa287084a1b","slug":"four-accused-arrested-in-police-encounter-in-shikohabad-gym-firing-case-two-injured-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad: जिम सेंटर पर फायरिंग करने वाले चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो तमंचा और कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: जिम सेंटर पर फायरिंग करने वाले चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो तमंचा और कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जिम सेंटर पर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस टीम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग करने वाले चार युवकों को थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वह घायल हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने फिटनेस-केव नाम से संचालित जिम सेंटर पर सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि कार सवार युवकों ने पथराव एवं फायरिंग की थी। इस घटना की प्राथमिकी जिम सेंटर संचालक आकाश यादव निवासी सागर कॉलोनी शिकोहाबाद ने दर्ज कराई थी। युवकों द्वारा पथराव एवं फायरिंग करने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें चेहरे को कपडे से ढककर आरोपी जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गांव छीछामई नहर पटरी के पास मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनुज कुमार एवं पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। जिनमें से अभिषेक निवासी बिहारी धाम कॉलोनी निकट पुष्पांजलि वेटिकन सिटी थाना एकता जनपद आगरा एवं सौरभ निवासी बरौली अहीर थाना एकता जनपद आगरा, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो अन्य अभियुक्तों बाबू निवासी बरौली अहीर थाना एकता जनपद आगरा तथा राम कुमार निवासी कुंडोल थाना डौकी जनपद आगरा को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास दो तमंचे, दो खोखा कारतूस एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपियों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। आज सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
सीओ अरुण चौरसिया ने बताया कि जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग करने वाले चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं। जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों से तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी अभिषेक के खिलाफ चार केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने फिटनेस-केव नाम से संचालित जिम सेंटर पर सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि कार सवार युवकों ने पथराव एवं फायरिंग की थी। इस घटना की प्राथमिकी जिम सेंटर संचालक आकाश यादव निवासी सागर कॉलोनी शिकोहाबाद ने दर्ज कराई थी। युवकों द्वारा पथराव एवं फायरिंग करने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें चेहरे को कपडे से ढककर आरोपी जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गांव छीछामई नहर पटरी के पास मौजूद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनुज कुमार एवं पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। जिनमें से अभिषेक निवासी बिहारी धाम कॉलोनी निकट पुष्पांजलि वेटिकन सिटी थाना एकता जनपद आगरा एवं सौरभ निवासी बरौली अहीर थाना एकता जनपद आगरा, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दो अन्य अभियुक्तों बाबू निवासी बरौली अहीर थाना एकता जनपद आगरा तथा राम कुमार निवासी कुंडोल थाना डौकी जनपद आगरा को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास दो तमंचे, दो खोखा कारतूस एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपियों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। आज सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
सीओ अरुण चौरसिया ने बताया कि जिम सेंटर पर पथराव एवं फायरिंग करने वाले चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं। जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों से तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी अभिषेक के खिलाफ चार केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
