{"_id":"696953064775a11881082cf8","slug":"glass-products-will-shine-in-the-handicraft-fair-to-be-held-on-up-day-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-165311-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: यूपी दिवस पर लगने वाले हस्तशिल्प मेले में चमकेंगे कांच उत्पाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: यूपी दिवस पर लगने वाले हस्तशिल्प मेले में चमकेंगे कांच उत्पाद
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। यूपी दिवस के अवसर पर 24 से 31 जनवरी तक लखनऊ के शिल्प गार्डन (प्रेरणा स्थल) पर ओडीओपी (वन डिस्टि्रक्ट वन प्रोडक्ट) मेले में फिरोजाबाद के कांच उत्पाद भी चमकेंगे। उद्योग निदेशालय ने कांच उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को आमंत्रित किया है। राज्य स्तरीय मेला में ओडीओपी योजना के तहत चिन्हित प्रदेश के 21 जिलों के हस्तशिल्प आइटमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में घरेलु बाजारों के ग्राहक भी आएंगे। संवाद
तीन शिल्पकारों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
कांच उद्योग के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश की राज्य स्तरीय कमेटी ने विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2025-26 के लिए जिले के तीन हुनरमंद शिल्पकारों का चयन किया है। खास बात यह है कि आगरा मंडल में फिरोजाबाद इकलौता जिला है, जिसे सूची में स्थान मिला है।
दीपक पांडेय निवासी गोविंद कंपाउंड, स्टेशन रोड को ग्लास आर्ट के माध्यम से कांच की मोर, बारहसिंगा और भगवान गणेश की सुंदर मूर्तियां बनाने के लिए चुना गया है। कृष्णा कुशवाहा निवासी गुरु दयाल वाली गली, रेहना का चयन भी ग्लास आर्ट में विशेषज्ञता के लिए हुआ है। निशी शर्मा निवासी न्यू तिलक नगर का का चयन म्यूजिक आर्ट निवासी कांच की टेबल लैंप विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया है।
इन शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड मिलने से जिले के अन्य हुनरमंदों का उत्साह बढ़ेगा। शासन से आधिकारिक कार्यक्रम घोषित होते ही इन्हें लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। - संध्या, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
तीन शिल्पकारों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
कांच उद्योग के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश की राज्य स्तरीय कमेटी ने विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2025-26 के लिए जिले के तीन हुनरमंद शिल्पकारों का चयन किया है। खास बात यह है कि आगरा मंडल में फिरोजाबाद इकलौता जिला है, जिसे सूची में स्थान मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपक पांडेय निवासी गोविंद कंपाउंड, स्टेशन रोड को ग्लास आर्ट के माध्यम से कांच की मोर, बारहसिंगा और भगवान गणेश की सुंदर मूर्तियां बनाने के लिए चुना गया है। कृष्णा कुशवाहा निवासी गुरु दयाल वाली गली, रेहना का चयन भी ग्लास आर्ट में विशेषज्ञता के लिए हुआ है। निशी शर्मा निवासी न्यू तिलक नगर का का चयन म्यूजिक आर्ट निवासी कांच की टेबल लैंप विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया है।
इन शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड मिलने से जिले के अन्य हुनरमंदों का उत्साह बढ़ेगा। शासन से आधिकारिक कार्यक्रम घोषित होते ही इन्हें लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। - संध्या, उपायुक्त उद्योग
