{"_id":"696952e87a6bae638d0c0a12","slug":"the-maximum-number-of-disputes-in-the-district-occurred-between-5-pm-and-10-pm-firozabad-news-c-169-1-mt11005-165351-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: जिले में शाम 5 से रात 10 बजे के बीच सबसे अधिक विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: जिले में शाम 5 से रात 10 बजे के बीच सबसे अधिक विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जनपद में अपराध और विवादों के समय को लेकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 की एक स्टडी में सामने आया है कि जिले में में शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच मारपीट, घरेलू हिंसा और पड़ोसियों से विवाद के सबसे अधिक मामले सामने आते हैं। इस दौरान पुलिस सबसे अधिक सक्रिय और चकरघिन्नी बनी रहती है।
स्टडी में सामने आया है कि विवादों के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब और नशा है। निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों में पुरुष जब काम से लौटते हैं, तो नशे की हालत में उनका विवाद या तो पत्नी-बच्चों से होता है या फिर पड़ोसियों से।
शनिवार और रविवार के दिन शिकायतों का ग्राफ बढ़ जाता है। कारण सामने आया है कि शनिवार को चूड़ी कारखानों में मजदूरी का हिसाब होना और रविवार को छुट्टी होना मुख्य कारण है। पैसे हाथ में आते ही शराब का सेवन और फिर विवाद की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
समय के अनुसार शिकायतों का गणित
डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरराज सिंह ने बताया कि रात 12 से दोपहर 12 बजे तक औसतन 60 से 70 शिकायत दर्ज होती हैं। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक औसतन 40 शिकायतें दर्ज होती हैं। शाम 5 से रात 10 बजे तक के बीच सर्वाधिक औसतन हर रोज 120 शिकायत दर्ज होती हैं।
एसएसपी के कड़े निर्देश
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के सभी थानों और क्षेत्राधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। शाम 5 से रात 10 बजे के बीच सभी पीआरवी को अलर्ट मोड पर रखा जाता है। थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही इस दौरान क्षेत्रों में सघन गश्त करते हैं। एसएसपी का निर्देश है कि विवाद की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि छोटी बात बड़ी घटना का रूप न ले सके।
एक नजर आंकड़ों पर
19 चार पहिया पीआरवी हैं जिले में
35 दोपहिया पीआरवी हैं जिले में
2 महिला पीआरवी हैं जिले में
425 कर्मचारियों का नियतन है जिले में, जिनके सापेक्ष 337 तैनात हैं
जसराना क्षेत्र के लोग सबसे अधिक करते हैं परेशान
डायल 112 के प्रभारी सीओ तेजस त्रिपाठी ने बताया कि जसराना क्षेत्र से सर्वाधिक परेशान करने वाली शिकायतें आती हैं। इस क्षेत्र से लोग शाम के वक्त शराब पीने के बाद पुलिस को फर्जी सूचना दे देते हैं। इसके बाद फोन या तो उठाना बंद कर देते हैं या फिर स्विच ऑफ कर लेते हैं।
जोन में दूसरे नंबर पर जिला
आगरा जोन की आगरा और अलीगढ़ पुलिस रेंज के आठ जिलों में से फिरोजाबाद का स्थान दूसरे नंबर पर है। फिरोजाबाद पुलिस शिकायत आने के 6.8 मिनट ते भीतर मौके पर पहुंच रही है। इस मामले में मथुरा का स्थान पहले और मैनपुरी का तीसरे नंबर पर है।
Trending Videos
स्टडी में सामने आया है कि विवादों के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब और नशा है। निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों में पुरुष जब काम से लौटते हैं, तो नशे की हालत में उनका विवाद या तो पत्नी-बच्चों से होता है या फिर पड़ोसियों से।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार और रविवार के दिन शिकायतों का ग्राफ बढ़ जाता है। कारण सामने आया है कि शनिवार को चूड़ी कारखानों में मजदूरी का हिसाब होना और रविवार को छुट्टी होना मुख्य कारण है। पैसे हाथ में आते ही शराब का सेवन और फिर विवाद की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
समय के अनुसार शिकायतों का गणित
डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरराज सिंह ने बताया कि रात 12 से दोपहर 12 बजे तक औसतन 60 से 70 शिकायत दर्ज होती हैं। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक औसतन 40 शिकायतें दर्ज होती हैं। शाम 5 से रात 10 बजे तक के बीच सर्वाधिक औसतन हर रोज 120 शिकायत दर्ज होती हैं।
एसएसपी के कड़े निर्देश
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के सभी थानों और क्षेत्राधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। शाम 5 से रात 10 बजे के बीच सभी पीआरवी को अलर्ट मोड पर रखा जाता है। थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही इस दौरान क्षेत्रों में सघन गश्त करते हैं। एसएसपी का निर्देश है कि विवाद की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि छोटी बात बड़ी घटना का रूप न ले सके।
एक नजर आंकड़ों पर
19 चार पहिया पीआरवी हैं जिले में
35 दोपहिया पीआरवी हैं जिले में
2 महिला पीआरवी हैं जिले में
425 कर्मचारियों का नियतन है जिले में, जिनके सापेक्ष 337 तैनात हैं
जसराना क्षेत्र के लोग सबसे अधिक करते हैं परेशान
डायल 112 के प्रभारी सीओ तेजस त्रिपाठी ने बताया कि जसराना क्षेत्र से सर्वाधिक परेशान करने वाली शिकायतें आती हैं। इस क्षेत्र से लोग शाम के वक्त शराब पीने के बाद पुलिस को फर्जी सूचना दे देते हैं। इसके बाद फोन या तो उठाना बंद कर देते हैं या फिर स्विच ऑफ कर लेते हैं।
जोन में दूसरे नंबर पर जिला
आगरा जोन की आगरा और अलीगढ़ पुलिस रेंज के आठ जिलों में से फिरोजाबाद का स्थान दूसरे नंबर पर है। फिरोजाबाद पुलिस शिकायत आने के 6.8 मिनट ते भीतर मौके पर पहुंच रही है। इस मामले में मथुरा का स्थान पहले और मैनपुरी का तीसरे नंबर पर है।
