{"_id":"693ecc65d02ee917fa005e58","slug":"heart-attack-patients-will-get-treatment-at-sirsaganj-chc-firozabad-news-c-169-1-sagr1030-163006-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: हार्टअटैक के मरीजों को सिरसागंज सीएचसी पर मिलेगा उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: हार्टअटैक के मरीजों को सिरसागंज सीएचसी पर मिलेगा उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
सीएचसी सिरसागंज पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाते सुमित सिंह
- फोटो : सीएचसी सिरसागंज पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाते सुमित सिंह
विज्ञापन
-सीएचसी पर ईसीजी के साथ-साथ बचाव को लगाया जा सकेगा इंजेक्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसागंज। दिल के मरीजों को अटैक पड़ने पर आपात खतरे से बचाने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा प्रभावी व्यवस्था की गई है। रविवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने इसका शुभारंभ किया।
पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने सीएचसी पर अत्याधुनिक जांच लैब, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हार्टअटैक के मरीज को आपात स्थिति से बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष कक्ष आरक्षित किया गया है। इसमें ईसीजी जांच व आपातकालीन उपचार दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कारगर दवा का इंजेक्शन भी मरीज को लगाया जा सकेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डा. कपिल यादव ने बताया कि दिल के दौरे की स्थिति में मरीज की स्थिति को देखकर पहले उसकी ईसीजी की जाएगी। जांच की रिपोर्ट तत्काल आनलाइन एसएन मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। वहां के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट देखने के उपरांत मरीज के उपचार हेतु गाइडेंस दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर वह इंजेक्शन लगाया जाएगा।
संचालन डॉ. मुकेश मणिकांचन ने किया। इस दौरान डा गुरुदत्त सिंह, नितिन सिंह, डा स्वतंत्र अग्रवाल, डा अभिषेक शर्मा, डॉ. नवनीत, डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसागंज। दिल के मरीजों को अटैक पड़ने पर आपात खतरे से बचाने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा प्रभावी व्यवस्था की गई है। रविवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने इसका शुभारंभ किया।
पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने सीएचसी पर अत्याधुनिक जांच लैब, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हार्टअटैक के मरीज को आपात स्थिति से बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष कक्ष आरक्षित किया गया है। इसमें ईसीजी जांच व आपातकालीन उपचार दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कारगर दवा का इंजेक्शन भी मरीज को लगाया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सा अधीक्षक डा. कपिल यादव ने बताया कि दिल के दौरे की स्थिति में मरीज की स्थिति को देखकर पहले उसकी ईसीजी की जाएगी। जांच की रिपोर्ट तत्काल आनलाइन एसएन मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। वहां के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट देखने के उपरांत मरीज के उपचार हेतु गाइडेंस दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर वह इंजेक्शन लगाया जाएगा।
संचालन डॉ. मुकेश मणिकांचन ने किया। इस दौरान डा गुरुदत्त सिंह, नितिन सिंह, डा स्वतंत्र अग्रवाल, डा अभिषेक शर्मा, डॉ. नवनीत, डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे।