{"_id":"69790267778e7a254f036fc8","slug":"married-woman-found-hanging-fir-lodged-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-166264-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: विवाहिता फंदे से लटकी मिली, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: विवाहिता फंदे से लटकी मिली, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के ओमनगर मोहल्ले में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा। वहीं, पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
रविवार देर शाम को निशा (23) अपने कमरे में चली गई। जहां वह काफी देर तक बाहर न निकली तो परिजन को चिंता सताने लगी। परिजन ने कमरे में देखा तो वह फंदा पर लटकी मिली। इटावा जनपद के थाना वैधपुरा के गांव चकुपुर निवासी पिता श्रीकृष्ण ने बताया कि बेटी निशा की शादी 19 अप्रैल 2022 को थाना रसूलपुर क्षेत्र के ओमनगर निवासी रमन के साथ की थी। आरोप लगाया शादी के बाद से ही पति रमन, ससुर विजयपाल, सास शांति देवी उर्फ संतों व अन्य परिजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर मारपीट की जाती थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
रविवार देर शाम को निशा (23) अपने कमरे में चली गई। जहां वह काफी देर तक बाहर न निकली तो परिजन को चिंता सताने लगी। परिजन ने कमरे में देखा तो वह फंदा पर लटकी मिली। इटावा जनपद के थाना वैधपुरा के गांव चकुपुर निवासी पिता श्रीकृष्ण ने बताया कि बेटी निशा की शादी 19 अप्रैल 2022 को थाना रसूलपुर क्षेत्र के ओमनगर निवासी रमन के साथ की थी। आरोप लगाया शादी के बाद से ही पति रमन, ससुर विजयपाल, सास शांति देवी उर्फ संतों व अन्य परिजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर मारपीट की जाती थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
