{"_id":"693ef598575bc02f20053667","slug":"pichhika-parivartan-ceremony-held-at-nasiya-jain-temple-with-the-message-of-non-violence-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-163039-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: अहिंसा के संदेश के साथ नसिया जिनालय में हुआ पिच्छिका परिवर्तन समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: अहिंसा के संदेश के साथ नसिया जिनालय में हुआ पिच्छिका परिवर्तन समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
मुनि एकत्व सागर को पिच्छिका भेंट करते हुए श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। शीतलनाथ दिगंबर जैन जिनालय नसिया में मुनि एकत्व सागर का पिच्छिका परिवर्तन समारोह पूर्ण धार्मिक वातावरण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों गुरुभक्तों ने मुनि एकत्व सागर से आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज की ओर से मुनिश्री को नवीन पिछिका भेंट की गई।
भगवान शीतलनाथ विधान का शुभारंभ संगीतकार विवेक जैन के मधुर भजनों और शास्त्री अमित जैन द्वारा उच्चारित मंत्रों के साथ हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुज जैन तुलसी बिहार, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, डॉ. धीरेंद्र जैन, प्रदीप जैन और विजय जैन एडवोकेट ने भगवान शीतलनाथ के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया।
मुनि एकत्व सागर को नवीन पिछिका भेंट करने का सौभाग्य श्याम कुमार जैन, सचिन जैन को मिला। जबकि पुरानी पिच्छिका जिनेंद्र जैन को प्रदान की गई। संचालन संजय जैन और विकास जैन ने किया। अभिषेक जैन, जितेंद्र जैन, विकास जैन, आकाश जैन, नरेंद्र जैन उपस्थित रहे।
Trending Videos
भगवान शीतलनाथ विधान का शुभारंभ संगीतकार विवेक जैन के मधुर भजनों और शास्त्री अमित जैन द्वारा उच्चारित मंत्रों के साथ हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुज जैन तुलसी बिहार, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, डॉ. धीरेंद्र जैन, प्रदीप जैन और विजय जैन एडवोकेट ने भगवान शीतलनाथ के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुनि एकत्व सागर को नवीन पिछिका भेंट करने का सौभाग्य श्याम कुमार जैन, सचिन जैन को मिला। जबकि पुरानी पिच्छिका जिनेंद्र जैन को प्रदान की गई। संचालन संजय जैन और विकास जैन ने किया। अभिषेक जैन, जितेंद्र जैन, विकास जैन, आकाश जैन, नरेंद्र जैन उपस्थित रहे।