{"_id":"6929627279a81e1601087deb","slug":"pickup-runs-over-wedding-procession-in-firozabad-9-year-old-killed-20-injured-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"रफ्तार का कहर: मौत बनकर दौड़ी पिकअप गाड़...मासूम बालक की चली गई जान, 20 लोग हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रफ्तार का कहर: मौत बनकर दौड़ी पिकअप गाड़...मासूम बालक की चली गई जान, 20 लोग हुए घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:20 PM IST
सार
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के टूटी पुलिया के पास बृहस्पतिवार देर रात हादसा हो गया। भात लेकर जा रहे लोगों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में नौ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।
विज्ञापन
घायलों से जानकारी करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के टूटी पुलिया के पास बृहस्पतिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भात लेकर जा रहे लोगों के समूह को एक बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में एक 9 वर्षीय किशोर आहिल निवासी लेबर कॉलोनी, फिरोजाबाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कलावती स्कूल के पीछे, किशन नगर निवासी अतीक की बेटी निशा की बृहस्पतिवार को शादी थी। उनके रिश्तेदार आसफाबाद टूटी पुलिया से नाचते-गाते हुए भात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू पिकअप चालक ने समूह को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घायलों में अधिकांश भिंड, मध्य प्रदेश और फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट, टूटी पुलिया, और लेबर कॉलोनी के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक आहिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी रसूलपुर और दक्षिण ने सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
टक्कर लगने से आहिल (9) की मौत हो गई। किशोर के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया। वहीं, इरशाद 40 वर्ष, सलमा 40 वर्ष, आयशा 15 वर्ष, अनम 20 वर्ष, नगमा 35 वर्ष, सुमेरा 28 वर्ष, फिजा 25 वर्ष, शाहिद 42 वर्ष, अहद 9 वर्ष, इबाद 8 वर्ष, अहमद 4 वर्ष, आतिफ 10 वर्ष, कैफ 19 वर्ष समस्त निवासीगण सरकारी इमामबाड़े के पास थाना कोतवाली भिंड जनपद भिंड मध्य प्रदेश, मेहविश उत्तरी पप्पू का उम्र 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट रामगढ़, अलीशा 18 वर्ष, परी 11 व शौर्य 6 निवासीगण टूटी पुलिया, शहवाज 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, अल्तमश 09 वर्ष, शाहीन 25 वर्ष निवासी लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार घायल हो गए। पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
कलावती स्कूल के पीछे, किशन नगर निवासी अतीक की बेटी निशा की बृहस्पतिवार को शादी थी। उनके रिश्तेदार आसफाबाद टूटी पुलिया से नाचते-गाते हुए भात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू पिकअप चालक ने समूह को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घायलों में अधिकांश भिंड, मध्य प्रदेश और फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट, टूटी पुलिया, और लेबर कॉलोनी के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक आहिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी रसूलपुर और दक्षिण ने सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगने से आहिल (9) की मौत हो गई। किशोर के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया। वहीं, इरशाद 40 वर्ष, सलमा 40 वर्ष, आयशा 15 वर्ष, अनम 20 वर्ष, नगमा 35 वर्ष, सुमेरा 28 वर्ष, फिजा 25 वर्ष, शाहिद 42 वर्ष, अहद 9 वर्ष, इबाद 8 वर्ष, अहमद 4 वर्ष, आतिफ 10 वर्ष, कैफ 19 वर्ष समस्त निवासीगण सरकारी इमामबाड़े के पास थाना कोतवाली भिंड जनपद भिंड मध्य प्रदेश, मेहविश उत्तरी पप्पू का उम्र 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट रामगढ़, अलीशा 18 वर्ष, परी 11 व शौर्य 6 निवासीगण टूटी पुलिया, शहवाज 18 वर्ष निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, अल्तमश 09 वर्ष, शाहीन 25 वर्ष निवासी लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार घायल हो गए। पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।