{"_id":"69292d233e069bab910ae016","slug":"notorious-thief-arjun-aka-putla-with-24-cases-arrested-in-sirsaganj-police-encounter-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad: पुलिस मुठभेड़ में 2 दर्जन मुकदमों वाला शातिर चोर 'अर्जुन उर्फ पुतला' गिरफ्तार,पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: पुलिस मुठभेड़ में 2 दर्जन मुकदमों वाला शातिर चोर 'अर्जुन उर्फ पुतला' गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:33 AM IST
सार
शातिर अपराधियों की धर पकड़ और उत्तर प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सिरसागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में शातिर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर चोर अर्जुन उर्फ पुतला को गिरफ्तार किया है। अर्जुन उर्फ पुतला कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में लगभग दो दर्जन (24) मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई 27 नवंबर की रात को थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा की गई। थाना सिरसागंज पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहे इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थीं।
मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा NH-2 हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सराय शेख की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल गिर गई। इसके बाद अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें संदिग्ध के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया घायल अभियुक्त की पहचान मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी अर्जुन उर्फ पुतला पुत्र जाहर सिंह के रूप में हुई है। अभियुक्त को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर,चोरी की 01 मोटरसाइकिल, चोरी के 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए है। अर्जुन उर्फ पुतला एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध मैनपुरी और एटा सहित विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों सहित 20 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा NH-2 हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सराय शेख की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल गिर गई। इसके बाद अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें संदिग्ध के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया घायल अभियुक्त की पहचान मैनपुरी जनपद के कुरावली निवासी अर्जुन उर्फ पुतला पुत्र जाहर सिंह के रूप में हुई है। अभियुक्त को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर,चोरी की 01 मोटरसाइकिल, चोरी के 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए है। अर्जुन उर्फ पुतला एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध मैनपुरी और एटा सहित विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों सहित 20 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।