{"_id":"6928a4dcc9b5dbd4b60dc75c","slug":"polytechnic-students-described-the-paper-as-easy-and-their-faces-lit-up-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-161748-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पॉलीटेक्निक छात्रों ने पेपर बताया आसान, खिले चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पॉलीटेक्निक छात्रों ने पेपर बताया आसान, खिले चेहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। प्राविधिक शिक्षा परिषद की पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर बैक पेपर की परीक्षाएं जलेसर रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गईं। बृहस्पतिवार को दो पालियों में हुई परीक्षाओं में कुल 414 पंजीकृत छात्रों में से 379 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 35 छात्र अनुपस्थित रहे। छात्रों ने परीक्षा को आसान बताया।
पहली पाली में पांच विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 47 में से 40 छात्र उपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से दूसरी पाली में गणित प्रथम की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें ग्लास एंड सेरेमिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन और केमिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। वहीं, फार्माकोलॉजी और फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री द्वितीय वर्ष के डी फार्मा कॉलेज के छात्रों ने केवल बैक पेपर परीक्षा दी। इस पाली में 367 पंजीकृत छात्रों में से 339 उपस्थित रहे और 28 अनुपस्थित रहे।
Trending Videos
पहली पाली में पांच विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 47 में से 40 छात्र उपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे से दूसरी पाली में गणित प्रथम की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें ग्लास एंड सेरेमिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन और केमिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। वहीं, फार्माकोलॉजी और फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री द्वितीय वर्ष के डी फार्मा कॉलेज के छात्रों ने केवल बैक पेपर परीक्षा दी। इस पाली में 367 पंजीकृत छात्रों में से 339 उपस्थित रहे और 28 अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन